
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ईज ऑफ़ डूईंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। मार्च के अंत तक सरकार एक ऐसा कदम उठाने जा रही है जिसमे आप छह दिन में अपनी कंपनी शुरू कर सकते हैं। वर्तमान में दिल्ली में कोई कंपनी स्थापित करने के लिए 12 प्रक्रियाओं को पूरा करना पड़ता है लेकिन इस कदम के बाद यह मात्र 6 प्रक्रियाओं में बदल दी जाएगी।
मुम्बई में आज तक एक कंपनी रजिस्टर्ड करवाने के लिए 14 दिन लगते हैं। वहीँ न्यूज़ीलैण्ड एक ऐसा देश है जहाँ मात्र आधा दिन में आप एक कंपनी शुरू कर सकते हैं। सिंगापुर में ढाई दिन में आप एक कंपनी शुर कर सकते हैं।
अमेरिका में 5 दिन और ब्रिटेन में 4 दिन में आप एक कंपनी रजिस्टर्ड करवा सकते हैं। वर्ल्ड बैंक के अनुसार दुनिया के 190 देशों में ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस शुरू करने में भारत 130 नंबर पर है। वर्ल्ड बैंक के अनुसार भारत में अभी कंपनी शुरू करने के लिए 26 दिन लगते हैं लेकिन लेकिन वह भारत में छह दिन में ये प्रक्रिया 6 दिन में पूरा करना चाहते हैं।
ये छह प्रक्रियाएं होगी अब
1. Incorporate a company using SPICe Form.
2. Obtain PAN and TAN though a single integrated form.
3. Register with EPFO and ESIC.
4. Open a Bank account.
5. Register with VAT and Profession Tax; online and real time.
6. Register with Shops and Establishment Act