नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ विवाद अब भी ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ दिन पहले बंगले में इंजीनियर और ठेकेदार को बंधक बनाने की खबर के बाद वह विवादों में आयी थी और अब यूपी में उनके साथ एक और विवाद हो गया है। 'अपना दल' की नेता अनुप्रिया पटेल से एक रोड शो के दौरान मिस-बिहेव करने के आरोप में 158 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई है। यह एफआईआर पार्टी के स्थानीय नेता विनोद दुबे ने रानीगंज पुलिस थाने दर्ज करवाई है। यह घटना उस वक़्त की है जब केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल अपनी पार्टी के साथ रोड शो कर रही थी।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का कहना था कि यह विरोधी पार्टी समाजवादी की साजिश है। चुनावों के मद्देनजर अनुप्रिया पटेल यूपी में अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके काफिले के साथ मिस बिहेव मेरे पास कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी और जब इसकी शिकायत की गई तो वहां के मजिस्ट्रेट और पुलिस वक़्त पर वहां नहीं पहुंचे। इस घटना के बाद अपना दाल के कार्यकर्ताओं ने रायबरेली- वाराणसी हाइवे जाम कर दिया।
पहले भी विवादों में आती रही अनुप्रिया
मोदी सरकार ने पहली बार मंत्री बनी अनुप्रिया पटेल को लेकर यह कोई पहला मौका नहीं जब वह विवादों में रही। अनुप्रिया पटेल कुछ दिन पहले भी मंत्री अनुप्रिया पटेल को लेकर ताजा विवाद हुआ था जब उन पर बंगले में काम कर रहे एक जेई और ठेकेदार को गिरफ्तार करने का आरोप लगा। वहीँ अनुप्रिया पटेल के खिलाफ सबसे पहले उनकी मां और बहन ने मोर्चा खोला उन्होंने यूपी के अलग-अलग शहरों में रोड शो कर अनुप्रिया पर निशाना साधा कि अनुप्रिया मतलबपरस्त है।
दरअसल बीजेपी से गठबंधन को लेकर मंत्री अनुपिया पटेल और उनकी मां कृष्णा पटेल में डेढ़ साल पहले मतभेद चल रहा है। जिसके बाद मां-बेटी ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोला ।
वहीँ मंत्री मानने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने नाम वाले कथित फर्जी ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट डाले जाने के कुछ घंटे बाद दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस ट्वीट में एक समुदाय विशेष के लोगों को निशाना बनाया गया है जो बाद में वायरल हो गया था।