नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजकल चुनाव प्रचार में व्यस्त है। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड की चुनावी रैली में उन्होंने कई घोषणाएं भी की। इसी तरह नए साल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक घोषणा की थी कि वह केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय गर्भवती और नवजात बच्चों को दूध मुहैया करवाएगा।
एक साल के अंदर ही फंड की कमी के कारण मोदी सरकार की यह योजना मुश्किल में पद गई है जिसके बाद केंद्र सरकार ने इस योजना की रकम में बड़ी कटौती करने का फैसला किया है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों की माताओं को उनकी दो संतानें होने पर दोनों बार छह-छह हजार रुपए की मदद मिलनी थी।
केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत राज्यों को 60 फीसदी रकम देने का फैसला किया था लेकिन अब इसे 50 फीसदी कर दिया गया है। 2017-18 के बजट में 2,700 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं जबकि इसके लिए 14,512 करोड़ रुपए आवंटित होने थे।