नई दिल्ली: मोदी सरकरा ने देश से भागे हुये लोगों के प्रत्यर्पण के लिए अपनी कवायद तेज़ कर दी है. विजय माल्या के बाद ईडी ने ललित मोदी को लेकर इंटरपोल से बातचीत शुरू कर दी है. ईडी ने इंटरपोल को पत्र लिखकर ललित मोदी की ताजा जानकारी साझा की है. इंटरपोल द्वारा ललित मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने से इंकार किये जाने के बाद ईडी ने पहली बार इंटरपोल से संपर्क साधा है.
चिट्ठी में ललित मोदी पर इंटरपोल के पास गलत जानकारी वाले फर्जी कागजात जमा कराने का शक जताया है. आपको याद दिला दें कि ईडी ने ललित मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस इश्यू करने के लिये लिखा था जिसे इंटरपोल ने खारिज कर दिया था. सूत्रों के मुताबिक़ ललित मोदी ने इंटरपोल को बताया है कि उसके खिलाफ जो आईपीएल प्रसारण अधिकार का मामला चल रहा है वो क्रिमिनल ऑफेंस नहीं है लिहाजा उसके खिलाफ नोटिस ना जारी किया जाये और ना ही भारत की प्रत्यर्पण मांग को माना जाए.
ईडी के अनुसार चेन्नई के जिस मामले में ललित गलत जानकारी दे रहा है वैसी कोई रिपोर्ट चेन्नई पुलिस की तरफ़ से दी ही नहीं गई. दरअसल, ललित मोदी पर आरोप था कि 2009 में आईपीएल मैच के प्रसारण अधिकार गलत तरीके से विदेशी कंपनियों को दिए. इस मामले में चेन्नई पुलिस भी जांच कर रही थी और मोदी का कहना था कि उसके खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हुए इसलिए पुलिस ने चार्जशीट दाखिल नहीं की. हालांकि अब ईडी इसके खिलाफ कोर्ट और इंटरपोल के सामने नये सबूतों और कागजातों के साथ अपील करने की तैयारी में है.