देहरादून: उत्तराखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने वंदे मातरम विवाद के बाद एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है। किशोर ने त्यूणी क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर सरकार की संवेदनशीलता पर सवाल उठाए तो वहीं, बीजेपी राज में प्रदेश में हो रही गंभीर आपराधिक घटनाओं का भी जिक्र किया। जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को मौत की सजा दिए जाने और इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को अबतक कोई सफलता न मिलने पर तंज कसते हुए किशोर ने कहा कि एक ओर कुलभूषण जाधव का कुछ पता नहीं लग पा रहा है और हमारे प्रधानमंत्री जी सोए हुए हैं। उन्होंने कहा कि कुलभूषण मामले पर केंद्र सरकार को ठोस कदम उठा कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं।
वहीं, कश्मीर के हालात पर उपाध्याय नेा बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कश्मीर में जो हालात बने हुए है वो चिंता का विषय है, वहां ऐसे हालतो की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की बांटने की नीतियों के कारण हैं। प्रदेश कार्यालय में बीजेपी सरकार पर वार करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड की मौजूदा सरकार खनन माफियाओं और भूमाफियों को अपने बगल में बैठा कर काम कर रही है जबकि सरकार बयानों में खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले भय और भ्रष्टाचार की बात तो की थी लेकिन ऐसा कुछ भी सरकार ने नहीं किया।
लोहाघाट में अंबेडकर जी की मूर्ति क्षत्रिग्रस्त करने, अल्मोड़ा में लड़की की भुखमरी से कथित मौत खनन माफियाओं द्वारा वन कर्मी की हत्या के मामलों पर जोर डालते हुए कहा कि एक ओर प्रदेश में अपराध बढ़े हैं तो सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। बुधवार को उत्तराखंड-हिमाचल बॉर्डर पर हुए दर्दनाक हादसे पर दुख जताते हुए किशोर ने सरकार पर बड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ त्यूणी क्षेत्र में सड़क हादसे में 50 से ऊपर लोगों की मौत हो गई थी और सीएम मूकदर्शक बने हुए हैं। क्यों नहीं पहुंचे सीएम साहब वहां जबकि वो वहां से कुछ दूर की दूरी पर ही मौजूद थे।