नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ईडी में गुजरात के निष्काषित आईएएस अधिकारी प्रदीप शर्मा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चार्जशीट फाइल कर दी है। प्रदीप शर्मा के खिलाफ वेल्सपन ग्रुप पर बाजार रेट से कम की कीमत पर जमीन आबंटित करने का भी आरोप है। जिस वक़्त आईएएस प्रदीप शर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे उस वक़्त नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। प्रदीप शर्मा उस समय वह कच्छ जिले के कलेक्टर थे।
प्रदीप शर्मा पर आरोप है कि उनके करण सरकारी खजाने को 1.2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। शर्मा को इसी मामले में बीती 31 जुलाई को ईडी ने पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया था। गुजरात में आईएएस प्रदीप शर्मा के खिलाफ भ्रष्टचार के 6 मामले चल रहे हैं।
जबकि प्रदीप शर्मा का कहना है कि गुजरात सरकार उनको झूठे मामलों में फंसाना चाहती है। बता दें कि प्रदीप शर्मा वही आईएएस है जिन्होंने जासूसी मामले में गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आवाज उठाई थी।