अहमदाबाद : साल 2014 में लोकसभा चुनावों के दौरान अहमदाबाद में जिस चाय की दुकान पर नरेन्द्र मोदी ने 'चाय पर चर्चा' की थी वह दुकान अब सील कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि यहाँ पर यह दुकान गैरकानूनी तरीके से बनाई गई थी और इससे सड़क पर जाम लगता था।
अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने पाया कि इस दुकान पर चाय पीने के लिए आने वाले लोग अपनी गाड़ियाँ सड़क पर बेतरतीब पार्क करते थे और उससे सड़क पर ट्रैफिक जाम हो जाता था। इस दुकान का नाम इस्कोन गंथियां था।
दुकान सील करने से पहले इस दुकान के मालिकों से इसके दस्तावेज मांगे गए थे लेकिन वो कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके। साल 2014 के चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने इस दुकान से भी चाय पर चर्चा की थी और देश के 300 शहरों में 1000 दुकानों में चाय पी थी।