लखनऊ : देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हो या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ,अपने सभी मंत्री, नेता व कार्यकर्ताओं से विनम्रता व संयम बरतने की बात कहते हैं, लेकिन कुछ लोगों पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है।
क्या बोली सांसद प्रियंका रावत
यह ताजा मामला बाराबंकी का है जहां भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत ने एएसपी जैसे अधिकारियों की खाल खिंचवाने तक की बात कह डाली। उन्होंने कहा ये जो अधिकारी जितनी मलाई काट सकते थे काट ली, यह भाजपा की सरकार है, मलाई के साथ इनकी खाल तक खींच ली जाएगी। जो अधिकारी काम करेगा वो जिले में टिकेगा, जो काम नहीं करेगा वो जिले में नहीं टिकेगा।
इसलिए सुनाई खरी खोंटी
दरअसल बाराबंकी में आयोजित एक प्रेस वार्ता में भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत ने बाराबंकी जिले के एएसपी कुंवर ज्ञान ंजय सिंह को खरी खोटी सुनाते हुए उन्हें भ्रष्टाचारी तक कह डाला। उन्होंने यहां तक कह डाला कि यह भाजपा की सरकार हैं जिसमे मलाई काटने वाले अधिकारियों की खाल तक खींच ली जाएगी। इस सरकार में यह अधिकारी बौखला गए हैं क्योंकि इनकी दुकाने बंद हो चुकी हैं।
कहाँ बोली संसद प्रियंका रावत
सांसद प्रियंका सिंह रावत कल बाराबंकी के एक रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता में बोल रही थी। एक प्रकरण में जिले के एएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के पीड़ितों के पक्ष में कार्यवाही न करने पर सांसद महोदया उनसे नाराज़ थी जिसपर उन्होंने एसएसपी जैसे सभी अधिकारियों को यह धमकी भी डाली कि यह भाजपा की सरकार है, काम न करने वाले अधिकारियों की खाल खींच ली जाएगी।