नई दिल्ली : महोबा जिले में ट्रक और इण्डिका की भीषण भिड़ंत में एक ही परिवार के पाँच लोगो की मौत हो गई जिसमें परिवार का मुखिया महिला, दो मासूम बच्चो सहित कार ड्राइवर शामिल है । फिलहाल मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटना की तफ्तीश में जुट गई है। मामला कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के श्रीनगर थाना क्षेत्र इलाके का है जहां गुजरात के रहने बाले बिजनिस मेन दिवाकर भारती अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने छपरा बिहार जा रहे थे।
आज सुबह कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के श्रीनगर इलाके में सामने से आ रहे ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गयी इस हादसे में परिवार का मुखिया 32 वर्षीय दिवाकर भारती पत्नी 30 वर्षीय माया दो छोटे बेटे बिशाल और विराट के साथ साथ गाड़ी चालक प्रेम कुमार गिरी की घटना स्थल पर दर्द नाक मौत हो गयी इस ह्रदय विदारक घटना को देखकर लोगो की आंखों में आंसू आ गए।
गुजरात के ही रहने बाले साथी ने बताया कि यह फैमली एक शादी समारोह में शामिल होने बिहार जा रहे थे। जबकि उसके साथी किशानन्द दूसरी कार से जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर मौके में पहुँची पुलिस ने सभी शवो को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह एक ही परिवार के लोग है इनके साथ मे गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत हो गयी है। घटना की बजह स्पष्ट नही हो पा रही है तफ्तीश की जा रही है। घटना की बजह चाहे जो भी रही हो लेकिन एक ही परिवार के सभी सदस्यों की मौत से घर तबाह हो गया आखिर जा रहे थे खुशियाँ मनाने लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था