दिल्ली : अनशन भले ही कपिल मिश्रा खत्म कर चुके हो लेकिन वो अब भी दावा कर रहे हैं कि उनके पास अभी भी केजरीवाल के काले कारनामो के काफी सबूत मौजूद है जो वो जल्द जांच ऐजेन्सी को सौपेगे. आपको बता दें कि 14 मई को कपिल मिश्रा ने प्रोजेक्टर के ज़रिए प्रजेंटेशन देते हुए आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी को मिल रहे चंदे में भारी गड़बड़ी है.
तभी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें बेहोशी की हालत में आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार 15 मई की शाम अस्पताल से छुट्टी मिलते ही कपिल मिश्रा ने अनशन तोड़ दिया था.
लेकिन कपिल मिश्रा ने आगे होने वाले खुलासों के बारे में बताते हुए कहा, 'मोहल्ला क्लीनिक का 225 करोड़ रुपए का घोटाला है, जिसकी जानकारी जल्द एलजी को दूंगा. सरकार के अधिकारी और मोहल्ला क्लीनिक से जुड़े कुछ डॉक्टर्स ने जानकारी दी है, जिसकी एसीबी में भी शिकायत दर्ज करूंगा.'
दूसरी तरफ 'आप' विधायक संजीव झा ये मांग लेकर जंतर-मंतर पर अनशन कर रहे हैं कि कपिल मिश्रा बताएं कि वह किस टाइम अरविंद केजरीवाल के घर गए. हालांकि कपिल इन सवालों का जवाब देने से बच रहे हैं. उनका कहना है कि अगर ये सबूत उनको दे दिए तो चोर बेगुनाही ढूंढ़ने लगेगा.