
लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मऊ में जनसभा कर बसपा से चुनाव लड़ रहे माफिया मुख्तार अंसारी को ललकारा। यूपी में बदहाल कानून-व्यवस्था का मुद्दा भी उछाला। बिना नाम लिए मुख्तार पर हमला बोलते हुए कहा कि-11 मार्च को यूपी की जेलें सही में जेल बनेंगी। सीखचों में बंद अपराधी मौज नहीं कर पाएंगें। देखता हूं कि कौन बाहर का खाना जेल में बंद माफियाओं को पहुंचाता है। जेल में रहकर जो अपना गैंग चला रहे हैं, उनके जमाने लद जाएंगे।
मुस्कुराते हुए क्यों जेल जाते हैं बाहुबली
मोदी ने मऊ के मुहम्मदपुर झझवां की सभा में कहा-बाहुबली जब जेल जाता है तो मुस्कुराता हुआ जाता है। आखिर क्यों भाई। यहां की जेलें गलत कामों को अंजाम
पीएम ने मऊ के मुहम्मदपुर झझवां में कहा, ''बाहुबली जब जेल जाता है तो मुस्कुराता हुआ जाता है, क्यों भाई ? वो कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाते हुए जेल जाता है, इसलिए कि यहां की जेलें गुनाही कामों को अंजाम देने के लिए बन चुकी हैं। जेल के उंदर बैठकर बाहुबली अपने गैंग के जरिए भयंकर से भयंकर काम कराता है। जेल उनके लिए महल है।''