नई दिल्लीः रिलायंस जियो (Reliance Jio) की टक्कर में दूसरी टेलिकॉम कंपनियों ने ऑफर वार शुरू किया है। अब एयरटेल (Airtel) ने देश भर में फ्री रोमिंग का ऐलान कर दिया है। अब कंपनी ने इंटरनेशनल रोमिंग को भी पूरी तरह से फ्री कर दिया है। एक अप्रैल 2017 से यह योजना लागू होगी।
क्या कहा एयरटेल ने
भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा है कि नेशनल रोमिंग पर किसी भी प्रकार के अतिरिक्त चार्जेस नहीं होंगे. मोबाइल डाटा चार्जेस पर भी अतिरिक्त वसूली नहीं की जाएगी. एयरटेल का यह ऐलान ऐसे वक्त में आया है जब रिलांयस जियो ने 1 अप्रैल से टैरिफ प्लान लागू कर दिया है और इसके तहत भी वॉयस कॉलिंग फ्री कर दी है. साथ ही कहा है कि नेशनल रोमिंग पर कोई फीस नहीं वसूली जाएगी।