लखनऊ:अपने प्रिय नेता योगी आदित्य नाथ को मुख्यमंत्री के रूम में देखने के लिये उमड़े जन समूह और योगी योगी के नारों से गूंज रहे गोरखपुर को देखकर यह नहीं लग रहा था कि योगी का अभिनन्दन होने वाला है। नये रंग में रंगे पूरे गोरखपुर को देखकर यही लग रहा था कि पूरा जन समूह उत्तर प्रदेश की आज़ादी का जश्न मना रहा है। 15 वर्षो से उत्तर प्रदेश जातिवाद, धर्मवाद, भ्रष्टाचार, गुडाराज, बलात्कार और लूट पाट के दौरों से गुजर रहा था। भरतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के साथ 11 मार्च 2017 को प्रदेश इन सब से मुक्त होकर जातिवादी और भ्रष्ट राजनीति से स्वतंत्र हो गया। गोरखपुर ही क्या समूचा प्रदेश 11 मार्च को मिली स्वतंत्रता के जश्न में डूबा हुआ है।
प्रदेश कि जनता ने भाजपा विरोधी बहुजन समाज पार्टी,समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को प्रदेश की राजनीति में कदम रखने लायक भी नहीं छोड़ा है। बसपा,सपा और कांग्रेस को ऐसी स्थिति में ढकेल दिया है कि यह पार्टिया 15 - 20 वर्षो तक अपना स्थान उत्तर प्रदेश की राजनीती में नही बना सकती।
गोरखपुर में महाराणा प्रताप इंटर कालेज के प्रांगढ़ में अभिनंदनीय सभा में योगी आदित्य नाथ ने जो शब्दो के फूल बरसा कर सम्पूर्ण भारतवासियो का मन मोह लिया-
-प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत का सेहरा योगी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्य्क्ष अमित शाह को दिया।
-अपने संकल्प पत्र की सभी बातों को पूरा करने का पुनः संकल्प लिया।
-"सबका साथ सबका विकास"की बात को दोहराते हुऐ उन्होंने फिर स्पस्ट किया कि हमारी सरकार किसी जाती और धर्म में विश्वास नहीं रखेगी और सबको साथ लेकर चलेगी,परन्तु तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा ।
-प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का श्रेय भाजपा के नेताओ के साथ जनता को दिया।
-एंटी रोमियो के तहत किसी को अनायास परेशान न किया जाये तथा आपसी सहमति से साथ पाये जाने वाले युवा युवतियो को कतई परेशान न किया जाये।
-पी डब्लू डी विभाग 15 जून तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दे।
-अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण घोषणा उनके द्वारा यह की गई कि.....
मानसरोवर यात्रा में जाने वाले लोगो, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक हो,को एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी।
-मानसरोवर यात्रा के लिए एक मानसरोवर हाउस का निर्माण लखनऊ,नोएडा या गाज़ियाबाद में कराया जायेगा।
मुख्य मंत्री के रूप में पार्टी में एकता और नेतृत्व में अटूट विश्वास दिखाकर योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश की जनता का मन मोह लिया।
प्रशासनिक अमले को जागरूक करने का निर्देश देने वाले मुख्य मंत्री आदित्य नाथ ने जनता को यह भी आश्वस्त किया है कि अब कानून का राज होगा । योगी ने इस काम में जनता से उनके पूरे सहयोग की अपेक्षा भी की ।