नई दिल्लीः कभी चंबल की घाटी में आतंक का पर्याय बनी दस्यु सुंदरी शीला ने जरायम की दुनिया छोड़कर सीधी जिंदगी गुजारनी शुरू की तो अपने ही ठगने लगे। पति ही प्रताड़ित करने लगा। विरोध करने पर पैसे और गहने लेकर फरार हो गया। मध्य प्रदेश पुलिस की चौखट पर न्याय के लिए दौड़ लगाते शीला थक गई तो अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ही धमकी दे दी है। कहा है कि अगर उनकी पुलिस न्याय नहीं दिला पाई तो वह फिर से बंदूक उठाकर बीहड़ कूच कर जाएंगी और फिर चंबल की घाटी गोलियों से गरजेगी।
पति ने ठग लिया शीला को
चंबल में डाकुओं का गोल छोड़कर आम जिंदगी शुरू करने वाली शीला को उसके पति कल्लू गुर्जर ने ही ठग लिया। शाली के मुताबिक पति कल्लू 85 हजार रुपये और नौ तोले गहने लेकर फरार हो गया है। पुलिस अधिकारियों के सामने दौड़ते-दौड़ते चप्पल घिस गई, मगर अब तक पति को पकड़ने में पुलिस नाकाम है। जिससे शीला का धैर्य जवाब दे गया है। साफ कह दिया है कि शिवराज सरकार की पुलिस का हाल यही रहा तो फिर से जुर्म की दुनिया में वह कूदने को मजबूर हो जाएगी।
कारोबारी का अपहरण कर सुर्खियों में आ चुकी है शाली
दो दशक तक शीला के आतंक से चंबल घाटी भी मानो कांपती थी। भिंड के बड़े किराना व्यपारी नवल शिवहरे का अपहरण कर शीला चर्चा में आई थी। दो दशक बीहड़ में गुजारने के बाद शीला ने आम आदमी की जिंदगी जीने के लिए पुलिस के सामने सरेंडर किया। जेल जाने के बाद जब छूटी तो पुनर्वास के तहत उसे सरकारी मदद से आंगनबाड़ी कार्यकत्री बनने का मौका मिला। फिर शीला ने नूराबाद के कल्लू गुर्जर से शादी कर ली। मगर कल्लू धोखा देकर उसके ही पैसे और गहने लेकर भाग निकला है।