लखनऊ:मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ आज अचानक पूर्वह्न में केजीएमयू चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेण्टर पहुच गये।मुख्य मंत्री के साथ डीजीपी जावीद अहमद के साथ अन्य अधिकारी भी थे।
मुख्य मंत्री रायबरेली से लखनऊ आ रही उस महिला को देखने पहुँचे थे जिसके बलात्कार करने के बाद आरोपियों ने उसे तेज़ाब पिलाकर मारने की कोशिश की थी।मुख्य मंत्री ने उसके उपचार के बारे में जानकारी ली और उसे एक लाख की तात्कालिक सहायता प्रदान की महिला कल्याँण मंत्री रीता बहुगुणा भी उनके साथ महिला को देखने पहुची थी।
इससे पूर्व कल भारतीय जनता पार्टी सरकार के अनेक मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों में जाकर अधिकारियो और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को प्रदेश में पूरी तरह लागू करने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और उनके मंत्री भरपूर तैयारियों के साथ जुट गये हैं।
कल सुबह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिदार्थ नाथ सिंह ने स्वास्थ्य महानिदेशालय का निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों और अधिकारियों को स्वच्छता अभियान में जुडऩे के लिए शपथ भी दिलाई। कार्यालय में व्याप्त गंदगी को गंभीरता से ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।
पोर्टिको समीप हाल में प्रमुख सचिव अरुण कुमार सिन्हा, सचिव श्री झिमोनी व डीजी डॉ.पद्माकर सिंह समेत अधिकारियों एवं कर्मकारियों को स्वस्च्छता अभियान में शामिल करने की शपथ दिलाई।
दूसरी ओर चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन एवं राज्य मंत्री संदीप सिंह, ने कल जवाहरभवन के छठे तल पर स्थित चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई एवं कार्यालय में व्यवस्थित ढंग से रक्षित पत्रावलियों के रख-रखाव की प्रशंसा की।
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा डा0 अनिता भटनागर जैन कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन एवं राज्य मंत्री संदीप सिंह, को बुके प्रदान करते हुए स्वागत किया गया। इसके उपरान्त मंत्री ने महानिदेशालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत स्वच्छता अभियान की भी शपथ दिलाई। इस अवसर पर डा वीएन त्रिपाठी, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा डा जीके अनेजा, अपर निदेशक, चिकित्सा शिक्षा, प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, निदेशक वित्त, चिकित्सा शिक्षा, अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण भी उपस्थित थे।
डा0 धर्म सिंह सैनी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष विभाग द्वारा राजकीय नेशनल होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, गोमती नगर, लखनऊ में आयुष विभाग के अन्तर्गत आयुर्वेद, यूनानी एवं हौम्योपैथी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को प्रातः 10 बजे स्वच्छता शपथ दिलाई गयी।
स्वच्छता शपथ दिलाने के उपरान्त श्री सैनी ने होम्योपैथ परिसर सहित शैक्षणिक भवन, कालेज से सम्बन्धित चिकित्सालय के वाह्य रोगी विभाग एवं अन्तः रोगी विभाग, महिला छात्रावास के किचन एवं डायनिंग हाल का निरीक्षण भी किया। राज्य मंत्री द्वारा वाह्य रोगी विभाग में आये रोगियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं तथा चिकित्सालय में रोगियों को निःशुल्क औषधियां उपलब्ध होने के सम्बन्ध में जानकारी भी ली गयीं परिसर में कुछ स्थानों पर गंदगी होने पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके तत्काल निराकरण हेतु निर्देश भी दिये।
अस्पताल में सफाई व्यवस्था में सुचारू बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस अवसर पर विशेष सचिव, आयुष विभाग एवं निदेशक, आयुर्वेद/निदेशक, आयुष मिशन श्री यतीन्द्र मोहन, प्रो. वी0के0 विमल, निदेशक, होम्योपैथी, डा0 सिकन्दर हयात सिद्दीकी, निदेशक, यूनानी तथा डा0 आर0आर0 चौधरी, निदेशक, आयुर्वेद भी उपस्थित रहे।