लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव और बहू अपर्णा यादव शुक्रवार सुबह यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मिलने VVIP गेस्ट हाउस पहुंचे. इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
अपर्णा और प्रतीक की सीएम योगी से करीब 10 मिनट तक मुलाकात चली. योगी से मिलने अचानक पहुंचे मुलायम के बेटे और बहू ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. हालांकि बाद में उन्होंने इसे शिष्टाचार भेंट बताया. वहीं, राजनीति क गलियारे में इन मुलाकातों के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि अपर्णा के करीबियों का कहना है कि उन्होंने सीएम योगी से शिष्टाचार मुलाकात के दरम्यान अपने समाजसेवा के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की.
ऐसे में अफवाहों का बाजार गर्म है. एक बार फिर से योगी के साथ अपर्णा की रिश्तेदारी की बात सामने आ रही है. पार्टी की करारी हार के बाद सीएम योगी से यूं मुलाकात किसी के गले नहीं उतर रही. बीते दिनों कहा जा रहा था कि योगी आदित्यनाथ से अपर्णा यादव का रिश्ता है. डिंपल व अपर्णा यादव गढ़वाल से हैं और योगी को अपर्णा की बुआ का बेटा बताया गया. हालांकि इन बातों की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन इस मुलाकात से इस बात को एक बार फिर हवा मिल गई है.
आपको बता दें कि मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ी थीं. हालांकि वो भाजपा की उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से चुनाव हार गईं थी. अपर्णा यादव पिछले कुछ समय से लगातार राजनीति में एक्टिव रही हैं. अपर्णा यादव राजनीति में आने से पहले भी सामाजिक कार्य करती रही हैं. अपर्णा ने कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की है. अब नजदीकी लोग इसको लेके कई मायने निकाल रहे है.