नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी में मची कलह के बीच एक बार फिर मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर स्थिति साफ करने की कोशिश की। दिल्ली में उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष हूं और शिवपाल यादव सपा के यूपी अध्यक्ष हैं। इस दौरान उन्होंने रामगोपाल यादव पर फिर निशाना साधा। कहा कि रामगोपाल जब पार्टी से बाहर कर दिए गए थे तो फिर उनको अधिवेशन बुलाने का अधिकार ही नहीं। फर्जी अधिवेशन कर उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी से नहीं हटाया जा सकता।
जो जिस पद पर था, उसी पर रहेगा
प्रेस कांफ्रेंस में मुलायम सिंह ने कहा कि वे पहले की तरह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय हैं। शिवपाल यादव भी प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे और अखिलेश भी मुख्यमंत्री रहेंगे। जबकि रामगोपाल यादव पार्टी से निकाले जा चुके हैं। मुलायम के इस बयान से साफ है कि समाजवादी पार्टी में अभी कलह शांत नहीं हुई है। अगर रामगोपाल यादव को पार्टी से बाहर माना जा रहा है तो अखिलेश इसे नहीं पचा पाएंगे। जिससे दोनों पक्षों में सुलह की बात बेमानी लग रही है।
रामगोपाल ने कहा-पार्टी अखिलेश के साथ खड़ी
रामगोपाल यादव ने कहा कि कुल 5731 में 4716 प्रतिनिधियों के हलफनामे भी हम चुनाव आयोग में दायर करेंगे। चुनाव आयोग में हलफनामा दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 फरवरी है। आयोग ने दोनों पक्षों को अपने-अपने कागजात 9 जनवरी तक जमा करने को कहा है। अखिलेश खेमा पहले ही आवश्यक कागज जमा कर चुका है।