नई दिल्ली : ओडिशा के बालासोर में रेलवे सुरक्षा बल ने एक दिव्यांग के साथ अमानवीय सलूक किया है. चोरी के आरोप में RPF जवानों ने दिव्यांग को पैरों से बुरी तरह पीटा. एक यात्री ने दिव्यांग पर फोन चुराने का आरोप लगाया था. इस दौरान लोग चिल्लाते रहे कि दिव्यांग को इतनी बुरी तरह न मारें लेकिन जवानों ने नहीं सुनी. वाकया 3 जनवरी का है.
मोबाइल चोरी का आरोप
यात्रीयों का आरोप ता कि दिव्यांग ने एक यात्री का मोबाइल चुरा लिया है. प्लेटप्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों ने उसे भागते हुए पकड़ा और आरपीएफ को सौंप दिया। आरपीएफ जवानों ने उसके पास से मोबाइल बरामद किया और बुरी तरह पीटने लगे। लोगों ने जवानों को दिव्यांग को इस तरह मारने से मना किया लेकिन जवानों ने बुरी तरह पिटाई कर दी।