ऩई दिल्लीः समाजवादी पार्टी संगठनात्मक स्तर पर इस समय सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के खेमे के बीच मची रार पर जब मुलायम सिंह यादव बोलना शुरू किए तो कलह की बात खुलकर सामने आ गई। मुलायम सिंह बोले छोटे भाई शिवपाल यादव के खिलाफ पार्टी में साजिश चल रही है। उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा। अगर वे पार्टी से चले गए तो आधे लोग उनके साथ चले जाएंगे।
मुलायम का यह बयान तब आया है जब कि एक दिन पहले शिवपाल ने अपनी ही सरकार में खुद को असहाय बताया था। कहा था कि उनकी सरकार में ही अफसर नहीं सुनते। अगर पार्टी के लोग जमीनों पर कब्जा करना नहीं छोडते तो वे न तो चुनाव लड़ेंगे और मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
शिवपाल ने दो बार दिया इस्तीफा
लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर झंडारोहण के दौरान जब मुलायम सिंह यादव शिवपाल की नाराजगी प्रकरण पर बोलना शुरू किए तो पार्टी के लोगों को सांप सूंघ गया। मुलायम बोले कि पार्टी में अपने खिलाफ चल रही साजिश के कारण शिवपाल यादव दो बार इस्तीफा लेकर उनके सामने हाजिर हुए। मैने उन्हें पार्टी की दुहाई देकर रोका।
शिवपाल चले गए तो आधे लोग उनके साथ
मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव की तरफ देख कर बोले कि अगर शिवपाल चले गए और मैं इधर खड़ा रह गया तो आधे लोग उधर चले जाएंगे और आधे मेरे साथ रह जाएंगे।
सर, यहां प्रेसवाले भी हैं
जब मुलायम सिंह यादव भड़कर बोल रहे थे तो पार्टी के प्रति जनता में कहीं गलत संदेश न चला जाए। इस आशंका से अखिलेश के ओएसडी अरविंद यादव ने सामने कागज की पर्ची रखी-जिसमें लिखा था कि यहां प्रेस वाले भी हैं, मगर मुलायम जब एक बार शुरू हुए तो बस बोलते ही गए।