लखनऊ : राजधानी की कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही अपनी छोटी बहू अपर्णा के समर्थन में मुलायम सिंह यादव 14 फरवरी से वोट मांगेंगे. गौरतलब है कि अपर्णा के टिकट को लेकर भी यादव परिवार में खींचतान की खबरें आई थीं और अपर्णा को भी झगड़े की एक वजह कहा जा रहा था. हालांकि परिवार में हुए इस कलह पर अपर्णा का कुछ और ही कहना है.
मुलायम की छोटी बहू अपर्णा बयानों से बटोरना चाहती हैं सुर्खियां
आपको बताते चलें कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. वह अपने बेबाक बयानों के लिए अकसर चर्चा में रहती हैं. यहां तक कि उन्होंने खुद ये बात मानी, मेरे मन में जो आता है वह बोल देती हूं. एक इंटरव्यू के दौरान उनसे जब पूछा गया कि ऐसा माना जा रहा है कि यादव परिवार में आपको टिकट देने को लेकर भी खींचतान हुई. इस पर उन्होंने जवाब दिया, कांग्रेस से गठबंधन के चलते कैंट सीट पर विचार चल रहा था. ये बात इतनी बड़ी नहीं थी जितना इसे पेश किया गया. अपर्णा ने कहा, अखिलेश भइया ने हमेशा बड़े बेटे का फर्ज निभाया है और मुझे उम्मीद है कि वह मेरे लिए वोट भी मांगेंगे.
अपर्णा जोइंट फैमिली की पक्षधर
अपर्णा ने कहा कि लोग बेवजह मुझे झगड़े की जड़ बताते हैं जबकि मैंने तो परिवार को हमेशा जोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि ये सच्चाई कभी नहीं बदलेगी कि वो हमारे बड़े हैं और वो जो कहेंगे हमें मानना होगा. उन्होंने बताया, मैंने तो परिवार के लिए फेविकोल का और मिठास घोलने का काम किया है. अपर्णा ने ये भी कहा, बड़ों में कभी-कभी अहम आ जाता है पर हमने बच्चों के बीच कभी दूरी नहीं आने दी. अपर्णा ने बताया कि हमारे घर के पीछे का एक कॉमन दरवाजा है, जिसे हमने कभी बंद नहीं होने दिया. अपर्णा ने बताया, मैंने हमेशा परिवार के बीच कड़ी बनने का काम किया है. मैं चाहती हूं कि मेरी बच्ची को एक ऐसा परिवार मिले जिसमें दादा, दादी, ताऊ, ताई सभी हों.