लखनऊः अखिलेश के विधायकों के जरिए शक्तिप्रदर्शऩ के बाद मुलायम सिंह बैकफुट पर आ गए हैं। उनकी ओर से ही सुलह की कोशिशें शुरू हो गई हैं, जैसा कि उनके इस बयान से ही लगता है-जब सब कोई अखिलेश यादव के साथ खड़ा हो गया है तो फिर अखिलेश से मुकाबला किस बात का। इसे देखते हुए अखिलेश यादव ने भविष्य की रणनीति बनाने के लिए अपनी कोर कमेटी की मीटिंग शुरू की है। बैठक में अखिलेश के करीबी मंत्री राजेंद्र चौधरी सबसे पहले पहुंचे। इडिया संवाद से बातचीत में राजेंद्र चौधरी ने कहा कि शाम साढ़े चार बजे के बाद ही मीटिंग खत्म होगी। हालांकि उन्होंने मीटिंग के एजेंडे के बारे में कुछ कहने से इन्कार किया।
मुलायम आयोग से वापस लेंगे याचिका
समाजवादी पार्टी के सूत्र बता रहे हैं कि जिस तरीके से पार्टी के लगभग सभी विधायक अखिलेश के साथ खड़े हैं, उसे देखते हुए मुलायम को अहसास हो गया है कि संगठन में किसकी स्थिति मजबूत है। बेटे अखिलेश के राजनीति क भविष्य को देखते हुए अब मुलायम चुनाव आयोग में दाखिल अपनी याचिका वापस लेने का मूड बना रहे हैं। मुलायम के इस रुख के मद्देनजर आगे क्या रणनीति अख्तियार की जाए, इस पर विचार करने के लिए ही मुख्यमंत्री अखिलेश ने पांच कालीदास मार्ग वाले घर पर बैठक बुलाई है।