नई दिल्ली: किसी ने मोदी के पोस्टर लगाकर चुनाव जीता तो किसी ने मोदी का नाम जपकर पार्टी में पद हासिल कर लिया। लेकिन मुम्बई में एक महिला ऐसी जिन्होंने मोदी खिलौने बनाकर एक बड़ा बिज़नेस शुरू कर दिया। मिलिए अमिता गुप्ता से जिनकी मुम्बई में बड़ी टॉय फैक्ट्री हैं। अमिता वहां ज्यादातर सॉफ्ट टॉयज का उत्पादन करती आयी हैं। लेकिन फिलहाल उनकी मोदी गुड़िया और गुड्डे खूब बिक रहे हैं। बिक क्या रहे हैं निर्यात भी हो रहे हैं।
मोदी की रैली में उनका क्रेज़ देखकर आया आईडिया
अमिता बताती हैं कि दो साल पहले वो नरेंद्र मोदी की रैली में गयी थीं। वहां उनका क्रेज़ देखकर लगा कि अगर मोदी जैसे दिखने वाले सॉफ्ट टॉयज बनाये जाए तो उनकी बिक्री हो सकती है। शायद बच्चों को कुर्ते, पायजामा और नारंगी जैकेट की ड्रेस वाले गुड्डे पसंद आएं। नारंगी जैकेट और नारंगी हरे रंग वाला कमल का फूल बच्चों को आकर्षित कर सकता है। ये बात सोच कर अमिता ने मोदी की शक्ल और वेश भूषा वाला खिलौना तैयार करवाया। पहली नज़र में इस गुड्डे को फैक्ट्री में सबने पसंद किया।
कई वेबसाइटों पर बिक रही है ये गुड़िया
मोदी प्रधानमंत्री बने भी नही थी कि मोदी डॉल वेबसाइट पर बिकने लगी। अमीता की AMI एंटरप्राइज नाम की कम्पनी ने टिकल्स टॉयज नाम के ब्रांड से मोदी डॉल बनानी शुरू की। आईडिया इतना ज़बरदस्त था की वेबसाइट पर ओपरदेर मिलने लगे। हाल ये था की अमेज़न जैसी साइट ने भी डॉल बेचना शुरू कर दिया। अमित बताती हैं की तकरिबन एक हज़ार रुपए वाली मोदी गुड़िया पाली फाइबर की बनी है जिसकी वजह से बेहद सॉफ्ट है। बच्चे इसके स्पॉन्ज के कारण इसे बहुत पसंद करते हैं। 40 सेंटीमीटर की ये गुड़िया अमेज़न के अलावा फ्लिपकार्ट, इ बे, स्नैपडील पर बिक रही है।