नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली डेंगू और चिकन गुनिया की चपेट में आ चुकी है. मुसीबत की इस घडी में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के मंत्री राज्य की जनता को छोड़कर विदेशी दौरों में मस्त दिखाई दे रहे हैं. आलम यह है कि सरकार के अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड कम पड़ गए हैं. जिसके चलते गरीब जनता को प्राइवेट अस्पतालों की और भागना पड़ रहा है.
MRI मशीन ठीक कराने के लिए 'आप' के पास पैसा नहीं
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर अपनी पार्टी के विज्ञापन चैनल को देने और विदेश के दौरे मंत्रियों को करने के लिए पैसों की न ही कमी है और न ही विदेशी दौरों के लिए बजट का आभाव है. लेकिन मरीजों के इलाज के लिए चल रहे अस्पतालों में जनता को सुविधाएं मुहैया कराये जाने के लिए सरकार बजट का रोना रो रही है. नतीजतन दिल्ली की जनता का बुरा हाल है. गौरतलब है कि दिल्ली की 'आप ' सरकार ने विज्ञापन पर 400 करोड़ से भी अधिक का बजट ख़र्च कर दिया. जबकि दिल्ली के सबसे सुपर सुविधाओं वाले जीवी पंत अस्पताल में साल भर से तकरीबन 9 करोड़ की लगत से खरीदी गयी MRI मशीन ख़राब पड़ी है. लेकिन सरकार ने जनता की सुविधाओं के लिए इस मशीन को ठीक करने की जरुरत नहीं समझी है.
अस्पतालों में स्टाफ की कमी
इसको लेकर मरीज परेशान हैं. बताया जाता है कि दिल्ली के इस इकलौते अस्पताल में ही मरीजों कि जाँच के लिए MRI मशीन लगी हुई है. लेकिन 'आप' सरकार के पास इस मशीन को ठीक कराने के लिए धन का अभाव है. यही हाल दिल्ली के LNJP , GTB और पंडित मदन मोहन अस्पताल का भी है. इन अस्पतालों के मरीज अपने इलाज और जांचों के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. यही नहीं दिल्ली के जगजीवन राय अस्पताल का भी यही हाल है. जानकर लोग बताते है कि दिल्ली के इन अस्पतालों में ऑपरेशन तक के इंतजाम मरीजों के लिए हैं, लेकिन अस्पतालों में स्टाफ की कमी के चलते मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. बावजूद इसके केजरीवाल सरकार इन अस्पतालों की व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त करने की बजाय अपनी पार्टी के प्रचार में व्यस्त है.
मंत्री जनता के पैसों से कर रहे हैं मौज
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सरकारी खजाने के पैसे से फ़िनलैंड की यात्रा पर हवाई जहाज से एक दिन के लिए सामान्यतौर पर हर साल आयोजित किये जाने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने थे, लेकिन अब उनका दौरा एक दिन से 9 दिन का हो गया बताया जाता है. यही नहीं केजरीवाल के ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल राय छत्तीसगण के दौरे पर हैं. और इसी तरह खाद्य आपूर्ति एवं पर्यावण मंत्री इमरान हुसैन सऊदी अरब के दौरे पर हैं. बताया जाता है कि गोपाल राय तो 20 को लौट रहे हैं. लेकिन बाकि मंत्रियों का कोई अता-पता नहीं है.
दिल्ली की जनता चिकन गुनिया की चपेट में
इस बीच देश की राजधानी दिल्ली की जनता चिकन गुनिया जैसी जानलेवा वायरल बुखार की बीमारी से जूझ रही है. बताया जाता है कि अब तक दर्जनों मौतें इस बीमारी से हो चूँकि है. बावजूद इसके केजरीवाल सरकार का कोई मंत्री इस खतरनाक बीमारी से जनता को बचाये जाने में कोई रूचि नहीं ले रहा है. जबकि शहर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. समय से सफाई नहीं हो रही है. इतना ही नहीं दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मरीजों को बीमारी से तत्काल निजात दिलाने के संशाधन भी आवश्यक्ता के मुताबिक नहीं हैं. बावजूद इसके डिप्टी सीएम ने अपना दौरा बढ़ा दिया है.
मौज कर रहे हैं केजरीवाल के मंत्री
सूत्रों के मुताबिक सिसोदिया विदेश दौरे पर 'A ' श्रेणी के टिकट से यात्रा कर रहे हैं. यही नहीं उनके निजी सचिव पर 4 लाख रुपये खर्च किया गया है विदेश जाने के लिए. बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली का आरोप है कि दिल्ली कि 'आप' सरकार जनता को गुमराह कर उन्हीं के पैसों पर विदेश की यात्रा का लुफ्त उठा रहे हैं. एक चैनल को दिए गए बयान में उन्होंने कहा है कि अधिकांश मंत्री पार्टी का प्रचार करने के लिए शहर से बाहर घूम रहे हैं और जनता पिस रही है.