दिल्ली : उत्तराखंड में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला 11 मार्च को होगा. लेकिन सरकार बनने से पहले उत्तराखंड की सियासी गलियों में इन दिनों कई तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं. सूत्रों के अनुसार भाजपा राज्य मे बड़ा बदलाव कर सकती है.
जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी को राज्य का मुख्यमंत्री या राज्यपाल बनाया जा सकता है. मुरली मनोहर जोशी वर्तमान में यूपी के कानपुर संसदीय सीट से सांसद हैं.
वहीं दूसरी और चर्चा यह भी है कि राज्य में कई नेता बीजेपी की सरकार आने पर सीएम बनने का दावा पेश कर सकते हैं. ऐसे में अगर राज्य के किसी नेता को कमान दी जाती है तो विद्रोह के हालात पार्टी में बन सकते हैं. इसलिए बीजेपी आलाकमान किसी बाहरी नेता को सत्ता की बागडोर दे सकती है. उनमें से एक नाम मुरली मनोहर जोशी के साथ-साथ संघ के नेता और चुनाव में फ्रंट में आकर प्रचार कर रहे शिव प्रकाश को भी सीएम पर की जिमेदारी दे सकती है.
हांलाकि इस बीच बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि ये चर्चा फिलहाल सोशल मीडिया पर है. लेकिन प्रदेश के सीएम के नाम पर निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह करेंगे.