नई दिल्ली: देश के नामी रेस्टोरेंट पिंड बलूची पर किसानों का लाखों रूपय कबाया है. ये बकाया पिंड बलुची की ग्रेटर नोएडा रेस्तरां का है. जहां लाखों का दूध पिछले कुछ महिनों से लगातार लेने के बाद भी किसानों को उसका भुगतान नहीं किया गया. मजबूरी में किसानों ने आज रेस्टरोरेंट की गेट पर घरना देकर सभी ग्राहकों को रेस्टोरेंट में जाने से रोक दिया.
किसानों ने दिया धरना
ग्रेटर नोएडा के पिंड बलूची रेस्टोरेन्ट के बाहर आज भारतीय किसान यूनियन ने धरना दिया और रेस्टोरेंट के गेट पर बैठ कर लोगों की आवाजाही तक बंद कर दी. धरना देने वाले भारतीय किसान यूनियन के लोगों द्वारा धरना दिए जाने की वजह बताई गयी की रेस्टोरेन्ट संचालक पिछले काफी समय से लक्ष्मी डेरी से दूध ले रहा था और दूध का बिल अब करीब 16 लाख रूपये हो गया है जिसके बाद डेरी संचालक किसान ने कई बार रेस्टोरेन्ट संचालक से आपने दूध का पैसा माँगा मगर अभी तक भुगतान नहीं किया गया जिसके चलते आज किसान के साथ भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने रेस्टोरेंट के गेट पर धरना देकर आपने पैसे की माँग की.
देश में हैं कई रेस्टोरेंट
आपको बता दें की पिंड बलूची के दिल्ली समेत पूरे देश में कई रेस्टोरेंट हैं. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इतने बड़े नामी रेस्टोरेंट में किसानों के साथ छलावा कैसे हो रहा है.