नई दिल्ली : महाराष्ट्र के नागपुर में शंकरनगर चौक के पास क्लाउड-7 बार में बिल में डिस्काऊंट देने की मांग को लेकर हुए ममूली विवाद और झड़प में महल निवासी 21 वर्षीय युवक शुभम महाकालकर की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड से जुड़े विवाद में भाजपा विधायक कृष्णा खोपड़े के दो बेटों अभिजीत और रोहित खोपड़े का भी नाम सामने आ रहा है. मृतक शुभम, खोपड़े बुंधओं का मित्र बताया जा रहा है.
अंबाझरी थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अंबाझरी पुलिस थाने में इस मामले को लेकर दो अलग अलग मामले दर्ज किए गए हैं. पहले मामले में खोपड़े बंधुओं व साथियों के खिलाफ व दूसरा मामला बार मालिक महल निवासी 21 वर्षिय सावन उर्फ सन्नी प्रमोद बांब्रोटवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है. सूत्रों के अनुसार रविवार की रात अभिजीत खोपड़े और रोहित खोपड़े अपने 8-10 दोस्तों के साथ के साथ शंकर नगर चौक स्थित क्लाऊड-7 बार में पार्टी मनाने पहुंचे. यहां उन्होंने खाना खाया और शराब पी.
बीजेपी MLA के बेटे का तांडव
इसके बाद लंबा चौड़ा बिल आने के बाद डिस्काउंट की मांग की गई. लेकिन बार संचालक सन्नी द्वारा डिस्काउंट देने से इंकार किए जाने पर विवाद बढ़ गया और हाथापाई तक बात पहुंच गई. बताया जा रहा है कि सन्नी के सिर पर खोपड़े बंधुओं ने शराब की बोतल फोड़ दी, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद खोपड़े बंधुओं के मित्रों में शामिल अरुण खंडारे ने भी सन्नी की जमकर पिटाई की. घटना के बाद खोड़े बंधुओं व मित्रों ने बार में जमकर तोड़फोड़ भी की। इसके बाद बार से से फरार हो गए. इसके बाद बार मालिक सन्नी ने फोन कर अपने साथियों को बुलाया, जिन्होंने खोपड़े बंधुओं का पीछा किया. बार से थोड़ी दूरी के अंतर पर ही लक्ष्मीभुवन चौक के पास इन्होंने खोपड़े बंधुओं व साथियों को पकड़ लिया. यहां इन दोनों गुटो में भी झड़प हो गई। इसमें सन्नी के दोस्तों ने खोपड़े बंधुओं पर रॉड, हॉकी स्टिक और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस मारपीट में शुभम महाकालकर के गंभीर रुप से घायल होने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही गई. इस मामले में रोहित व अभिजीत भी घायल बताए जा रहे हैं.
बार मालिक ने दर्ज कराया मुकदमा
इस बीच बार मालिक सन्नी अंबाझरी थाने में पहुंच कर खोपड़े बंधुओं, अक्षय व साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. अंबाझरी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक निकम ने शिकात के आधार पर उनके खिलाफ धारा 307, 143, 145, 147, 149, 427 के तहत एफआईआर दर्ज किया.
हत्या को लेकर एफआईआर दर्ज
इस मामले में बाद में बार मालिक सन्नी व साथियों के खिलाफ जवाबी हमले और हत्या के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया. यहां भी एपीआई नेताम ने सन्नी व साथियों के खिलाफ धारा 302, 307, 427 के तहत मामला दर्ज किया. इस घटना में घायल पास के ही सेनगुप्ता अस्पताल में भर्ती हैं. जबकि खोपड़े बंधुओं के समूह में घायल आरोपी खोब्रागड़े का ईलाज सीए रोड स्थित रहाटे अस्पताल में चल रहा है.