नई दिल्लीः पार्टी में मची कलह के बीच अखिलेश यादव ने विधानमंडल दल की बैठक में पूरे विवाद का ठीकरा अमर सिंह के सिर पर फोड़ा। साफ कहा कि दो अमर सिंह के साथ है वह हमारे साथ नहीं चलेगा। बैठक में मौजूद नेताओं के मुताबिक यहां तक कह दिया कि अमर सिंह की दलाली का पैसा हमारी पार्टी को नहीं चाहिए। हम अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम हैं । बैठक में अखिलेश ने कहा कि अमर सिंह इधर-उधर चुगली कर पार्टी को तोड़ने का काम कर रहे हैं।
नेताओं ने कहा-आप आगे बढ़िए फंड की व्यवस्था हम करेंगे
अखिलेश की बैठक में करीब 202 विधायक पहुंचे। अखिलेश ने बहुत भावुक होकर संबोधन किया। जब उन्होंने अमर सिंह की पार्टी में जरूरत न होने की बात कही। कहा कि उनका पैसा नहीं चाहिए तो पार्टी के कई विधायक बोले-अखिलेश जी आप संघर्ष करिए। हम आपके साथ हैं। पार्टी के चुनाव के जितनी भी फंड की जरूरत हो हम उपलब्ध कराएंगे।
मुलायम ने फंड के लिए ही अमर को बनाया था महासचिव
समाजवादी पार्टी में अमर सिंह की वापसी की बुनियाद पार्टी के लिए फंड जुटाने के मैनेजर के तौर पर रखी गई। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बीते दिनों अमर सिंह को जब अखिलेश के लाख विरोध के बाद भी अपने हाथ से लेटर लिखकर पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया। तभी से यह बात साबित हो गया है कि अमर सिंह को मुलायम ने क्यों पार्टी में फिर से शामिल कराया। अमर सिंह इससे पहले मुलायम को भरोसा दे चुके थे कि वे जैसे उनके मुख्यमंत्रित्व काल में बड़े कारपोरेट घरानों से फंड खीचकर लाते थे, वैसे ही अब भी लाएंगे।