नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर एक मिनट 53 सेकेंड की वीडियो वायरल हो रहा है तस्वीरों में दिख रही महिला को दुनिया का 'सबसे तेज कैशियर' बताया जा रहा है. आपको बता दे ये वीडियो महाराष्ट्र के पुणे में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एक काउंटर का है. इसकी सच्चाई जान कर आप का सिर सम्मान में झुक जाएगा. इस वीडियो को फेसबुक पर 24 अक्टूबर को पोस्ट किया गया . कुछ दिनों में ही इस वीडियो को 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे और 1.5 लाख से ज्यादा लोग इसे शेयर कर चुके है.
एक बार पैरालिसिस का अटैक 2 बार दिल का दौरा
इस वीडियो में प्रेमलता के हाथों पर फोकस किया जा रहा है ताकि ये बताया जा सके कि वो कितना धीमे काम कर रही हैं. लेकिन सुनिए वीडियो में नजर आ रही प्रेंमलता शिंदे की असली कहानी . प्रेमलता को एक बार पैरालिसिस का अटैक आ चुका है और दो बार दिल का दौरा पड़ चुका है. वह 2017 में यानी 4 महीने बाद रिटायर होने वाली है. प्रेम लता के पति नहीं है ..एक बेटा है जो अपने परिवार के साथ विदेश में रहता है . अपने इलाज के दौरन भी प्रेंमलता अकेली ही रहीं.
डिजिटल जमाने की रफ्तार से काम करना चाहती है प्रेमलता
लंबे इलाज के बाद प्रेमलता दोबारा अपनी नौकरी पर लौटी हैं. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि प्रेमलता के पास इतनी छुट्टियां थीं कि वो बिना नौकरी पर लौटे और अपना इलाज चलने तक अपनी सैलरी लेते हुए घर पर रह सकती थीं. लेकिन वो अपनी नौकरी सम्मान के साथ खत्म करना चाहती थीं. इसलिए उनके बैंक के स्टाफ ने अलग से एक कैश काउंटर की व्यवस्था की जहां वो अपनी रफ्तार से काम करती हैं. अकेले अपनी बीमारी से लड़ने के बाद वो वापसे काम पर लौटी ऐसी महिला की हिम्मत और जज्बे को सलाम .
दुख की बात ये है कि सोशल मीडिया पर एक ऐसे इंसान का मजाक उड़ाया तो जिंदगी से हारे हजारों लोगों के लिए एक मिसाल है.