भिंड : भिंड के MJS कॉलेज में BSc. 1st Sem परीक्षा के दौरान एक स्टूडेंट नकल करती पकड़ी गई . तो स्टूंडेट जांच कर रहे अफसर के सामने रो पड़ी और कान पकड़ कर माफी मांगते हुए बोली , 'सर माफ कर दीजिए नहीं तो शादी टूट जाएगी'.
नकल करने में खो गई थी लड़की
भींड़ के जीवाजी यूनिवर्सिटी के कॉलेज में सोमवार को BSc. 1st Semester के चल रहे एक्जाम पर जांच करने प्रशासन की टीम पहुंची . टीम ने नकल करते हुए कई स्टूडेंट्स पकड़े, कुछ स्टूडेंट्स ने टीम को आते देख नकल सामग्री हटा दी. लेकिन एक लड़की नकल करने में इतनी खो गई कि जांच करने आई टीम् के कमरे में पहुंच जाने का अहसास भी नहीं हुआ. टीम ने लड़की के पास नकल सामग्री देख उसके कॉपी छीन ली और नकल प्रकरण बनाने की तैयारी शुरू कर दी.
नकल की खबर सुनकर ससुराल वाले शादी तोड़ देगें...
नकल पकडी जाने के बाद माफी मांगने लगी और रोते हुए लड़की ने बताया कि उसकी हाल ही में शादी तय हुई है, परिजन के ससुराल वालों को बताया है कि वह BSc. कर रही है. फेल न हो जाए इस डर से उसने कुछ सवालों के जवाब नकल से लिख रही थी. लड़की ने परीक्षा की जांच करने पहुंची टीम के सामने कान पकड़ कर माफी मांगी और नकल का प्रकरण दर्ज नहीं करने की रिक्वेस्ट की , लड़की ने बताया कि उसका नकल प्रकरण दर्ज होने की खबर सुनकर ससुराल वाले शादी तोड़ सकते हैं. अखिरकार टीम ने लड़की को आगे नकल न करने की चेतावनी देते हुए उसकी कॉपी जमा कर उसे परीक्षा हॉल से बाहर निकाल दिया, हालांकि उसका नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया.