नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और सुजैन खान का रिश्ता अब खत्म हो चुका है। लेकिन फिर भी सुजैन ने आज 43 वर्ष के हो गए रितिक रोशन को जन्मदिन की बधाई दी। सुजैन ने इंस्टाग्राम पर रितिक के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
अलगाव के बाद भी रितिक और सुजैन कई मौके पर साथ नजर आए जिससे उनके वापस एकसाथ आने की अटकलें लगातार चर्चा में बनी रही । हाल ही में दोनों ने अपने परिवार और बच्चों के साथ दुबई में नव वर्ष मनाया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई थीं। अब सुजैन का यूं इंस्टाग्राम पर रितिक को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना भी उनके एक बार फिर करीब आने की अटकलों को सही साबित करता दिख रहा है।
उन्होंने लिखा, ‘ जन्मदिन की शुभकामनाएं । ’ साथ ही उन्होंने हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा ‘सेक्रेड हार्ट’ (पवित्र ह्दय), ‘हैपिएस्ट सोल आर लिमिटेड’) बेहद खुश रूह कम ही देखने को मिलती है:, ‘लिमिटलेस’ (असीम) । ’’ वर्ष 2000 में शादी के बंधन में बंधे रितिक और सुजैन शादी के 14 साल बाद वर्ष 2014 में अलग हो गए थे। दोनों के दो बेटे रिहान और रिधान हैं।