दिल्ली NCR समेत हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर नकली सिक्कों की सप्लाई की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने नकली सिक्के बनाने वाले एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के पास से लाखों रुपये की कीमत के नकली सिक्के और मशीनें बरामद की हैं.
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि गिरोह के दो सदस्य शिव विहार इलाके में नकली सिक्कों की खेप लेकर पहुंच रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों गुलशन और सचिन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपये के नकली सिक्के बरामद किए.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हरियाणा और राजस्थान में फैले अपने गिरोह के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने संबंधित राज्यों की पुलिस से संपर्क कर गिरोह का भंडाफोड़ किया. बता दें कि हरियाणा और राजस्थान पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के पास से नकली सिक्के बनाने वाली कई मशीनें भी बरामद की हैं.
फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह के तार और किन-किन राज्यों में फैले हुए हैं.