लखनऊ ब्यूरो-: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत पुण्य सलिला गंगा के लिये वरदान जैसा हो गया है। लिहाजा, मरने के कगार पहुंच चुकी गंगा के अब बच जाने की उम्मीद हो गयी है। इन दिनों कानपुर जाकर गंगा की असलियत तो देखिये, आपको रोना आ जायेगा। यहां दूसरों को मोक्ष दिलाने वाली गंगा अब खुद मरने की कगार पर पहुंच चुकी है। यहां इसका जल नाले के गंदले पानी जैसा काला और झागदार हो गया है। इसमें अनगिनत कीडे भी बिलबिलाते नजर आ रहे है। वोटबैंक का सियासी लाभ उठाने वाली सरकारों की वजह से कानपुर की टेनरियों का गंदा पानी गंगा में घडल्ले से गिर रहा है। वे इसे रोक नहीं पा रही थी। उनके वोटबैंक में सेंध लग जाने का खतरा जो था। इसीलिये अब यहां गंगा पहले कभी भी कहीं ज्यादा दयनीय हालत में हो गयी हैं।
तीन साल की होने को आ रही मोदी सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना नमामि गंगे के तहत गंगा को अविरल और निर्मल बनाने की कोशिशों का यही जमीनी सच है। गंगा तिल तिल कर मर रही है। इसी कड़वे सच के ही तहत गंगोत्री से लेकर हरिद्वार तक उसका पानी अत्यंत प्रदूषित हो चुका है। ऋषीकेश में तो इसका जल नहाने के लायक भी नहीं रह गया है। हरिद्वार के बाद इसमें नहाने से अनेक बीमारियां जकड लेती है। कानपुर से इलाहाबाद के रास्ते में कई स्थानों पर गंगा को पैदल ही पार किया जा सकता है। प्रधान मंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तो गंगा के तटवर्ती हजारों घरों का मलमूत्र रोजाना सीधे गंगा में ही गिरता है। गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिये सुप्रीम कोर्ट के आदेश भी बेअसर साबित हो चुके है। एन.जी.टी. की साथर्कता पर भी प्रश्नचिह्रन लग गया है। इस स्थिति में इन दोनों ही प्रदेशों में भाजपा की जीत को नमामि गंगे योजना के लिये वरदान कहा जा सकता है।
जानकार सुत्रों के अनुसार, अब गंगा के उद्गमस्थल उत्तराखंड, केद्र और उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की ही सरकार हो गयी है। अपनी लगभग एक हजार किलोमीटर की लंबी यात्रा का आधे से भी अधिक हिस्सा इन्हीं क्षेत्रों में पडता है। इसलिये इस परियोजना के लिये सभी सहयोगी घटकों के लिये इसे परियोजना पहनाना आसान हो गया है। याद रहे कि 2014 के लोकसभाई चुनाव के लिये वाराणसी से ही अपना नामांकन पत्र भरने के लिये आये नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह इस पवित्र नगरी में माँ गंगा के बुलाने पर ही आये थे। इन्हीं क्षणों में उन्होंने गंगा को अविरल और निर्मल बनाने का संकल्प भी लिया था। अब उनके इसी संकल्प को पूरा करने का सही समय आ गया है।
UPकी खबरों के लिए संपर्क करे -:9889991111