नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशसनीय व्यवस्था पर करीब से नजर रखने के केंद्र सरकार ने मजबूत संकेत दिए हैं। मोदी सरकार सीएम योगी आदित्यनाथ के सचिवालय में केंद्र के 9 आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों को एक लंबी प्रक्रिया के तहत चुना गया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार 12 अप्रैल को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने केंद्रीय सचिवालय से नए आईएएस अधिकारियों को राज्य सचिवालय में शामिल करने की मांग की थी। बताया जा रहा है कि ये सभी आईएएस अधिकारी यूपी बैच के हैं।
फिलहाल ये सभी अधिकारी केंद्र में ज्वाइंट सेक्रेटरी रैंक पर हैं, लेकिन अब इन्हें योगी सचिवालय में ट्रांसफर किया जा रहा है। ये सभी केंद्र के बड़े विभाग मानव संसाधन, खाद्य, कपड़ा, स्वास्थ्य और आयुष में हैं। हालांकि, इन 9 में से दो अधिकारियों ने व्यक्तिगत कारणों के चलते योगी सरकार में शामिल न होने की बात रखी है।
राज्य में तीन बड़े नौकरशाही फेरबदल के बावजूद आदित्यनाथ ने राज्य सचिवालय में सिर्फ चार अधिकारी ही नियुक्त किए हैं। इसके अलावा प्रशासन को अखिलेश यादव के हाथों लगाए गए अफसर ही संभाल रहे हैं। ये योगी सरकार का तीसरा बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे पहले जिला न्यायधीशों की नियुक्ति और उनका ट्रांसफर फिर राज्य के कमिश्नरों और डीएम का फेरबदल किया गया था।