नई दिल्ली : देश के तीन बड़े बैंकों द्वारा महीने में तीन बार ज्यादा पैसे निकालने पर चार्ज लगाने के बाद अब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भी अपने ग्राहकों को भी बड़ा झटका देने जा रहा है। एसबीअाई ने खातों में न्यूनतम बैलेंस रखना अनिवार्य कर दिया है। एसबीआई का कहना है कि खातों में न्यूनतम बैलेंस से कम रखने पर एक अप्रैल से पेनाल्टी देनी होगी।
अब खाताधारकों को महानगरों में 5,000 रुपए, शहरी क्षेत्रों में 3,000 रुपए, अर्धशहरी क्षेत्रों में 2,000 रुपए और ग्रामीण क्षेत्रों में खाते में कम से कम 1,000 रुपए रखने होंगे। न्यूनतम बैलेंस और जितना पैसा रहेगा उसके अंतर के आधार पर यह पेनाल्टी वसूली जाएगी।
कितना चार्ज देना होगा ?
महानगरों में अंतर 75 फीसदी से ज्यादा हुआ तो चार्ज 100 रुपए और सर्विस टैक्स होगा। यदि कमी 50-75 फीसदी रहती है तो बैंक 75 रुपए और सर्विस टैक्स लेगा। 50 फीसदी से कम रहने पर 50 रुपए और सर्विस टैक्स लिया जाएगा।
इसी तरह, ग्रामीण क्षेत्रों में 20-50 रुपए के बीच पेनाल्टी वसूली जाएगी। एसबीआई एक अप्रैल से एक महीने के अंदर ब्रांच से तीन से ज्यादा नकद लेनदेन करने पर 50 रुपए शुल्क लेगा। वर्तमान में भी यह चार्ज लगता है लेकिन फिलहाल इसकी ऊपरी सीमा नहीं थी।