चेन्नई : आयकर विभाग की जांच टीम ने दावा किया है कि उन्होंने चेन्नई में छापेमारी कर 90 करोड़ का कैश बरामद किया है। जिसमे 10 करोड़ के नए नोट भी शामिल हैं। कुछ उद्दयोगपतियों के पास से 100 किलो सोना भी बरामद हुआ है। आयकर विभाग की इस छापेमारी में AIADMK नेता शेखर रेड्डी से बड़ी मात्रा में गोल्ड Aबदामद हुआ है। रेड्डी एक कॉन्ट्रेक्टर और बिज़नस मन हैं। कहा जाता है कि वह शशिकला नटराजन और पनीरसेल्वम के बेहद करीबी हैं।
आयकर विभाग के सूत्रों की माने तो यह छापेमारी विशेष रूप से रेड्डी के ऊपर डाली गई थी। इस छापेमारी को तमिलनाडु में AIADMK के लिए बड़े झटके के रूप में भी देखा जा रहा है। रेड्डी तृणमूल तिरुपति देवस्थानम्स (TTD) के सदस्य भी हैं।
साल 2014 में रेड्डी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पनीर सेल्वम के साथ भी देखे गए थे जब वह तिरुपति मंदिर में जयललिता की जेल से रिहाई के बाद दर्शन करने गए थे। पिछले महीने रेड्डी अपोलो अस्पताल में इलाज करवा रही जयललिता से भी मिलने गए थे।
आयकर अधिकारियों के अनुसार भारी मात्रा में कैश और सोना गुरुवार को देर रात डाली गई रेड में मिला। बरामद किये गए सोने की कुल कीमत 28 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। आयकर की टीम द्वारा ये छापेमारी कुछ घंटों में लगभग 7 जगहों पर डाली गई थी। इन पूरी छापेमारी अभियान में आयकर विभाग के 20-25 अधिकारियों ने भाग लिया।