जमशेदपुर : भाजपा नेता ज्ञान सागर दुबे के पास एक युवती शिकायत लेकर आई , कि उसे मन्ना नाम के लड़के ने प्रेम जाल में फंसाया , उसने शादी का वायदा किया, फिर शारीरिक संबंध बनाया और अब शादी से इनकार कर रहा है. इसके बाद नेता जी ने ऑटो प्रोफाइल के प्लांट में काम करने वाले पवित्रो मन्ना को पार्टी के लेटरपैड से पत्र भेजकर बुलाया. मन्ना अपने साथी राजेश कुमार के साथ दुबे के कार्यालय पहुंचा. उनसे दुबे ने कहा केस मैनेज करना है तो एक लाख लगेगा.
इसके बाद नेता जी ने केस को मैनेज करने के तरीके भी बताए. कहा युवती को सामने कर देंगे. तुमको धमकाएगें . लड़की दो -चार तमाचा मारेगी , मामला शांत हो जाएगा.
बता दें, ज्ञान सागर दुबे भाजपा के गम्हरिया (पूर्वी) मंडल अध्यक्ष हैं. इस मामले में भाजपा के सरायकेला जिलाध्यक्ष उदय प्रताम सिंहदेव ने इंडिया संवाद से बात करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर हमने चार सदस्यों की अपर जिला लेवल कमिटी बनाया है, ताकी पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर करवाई की जा सके. वहीं भाजपा नेता ज्ञान सागर दुबे ने कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है. हमने किसी से 1 लाख रुपया नहीं मागां था.
भाजपा नेता व राजेश (मन्ना का साथी) की बातचीत के अंश
राजेश : दुबेजी कल 20 हजार का अरेंज कर देंगे.
भाजपा नेता : देखिए राजेशजी, हम फ्रैंकली बतिया रहे हैं, किंतु-परंतु करके नहीं. उधर इतना बोल देंगे कि मामला सलट गया, आप शांत रहिए.
राजेश : थोड़ा पैसा कम कर दीजिए, प्लीज हम मजबूर हैं...
भाजपा नेता : 5 हजार कम कर देना, 5 हजार तेल का दे देना.
राजेश : आप 90 हजार बोले थे ना.
भाजपा नेता : 90 नहीं, एक लाख बोले थे, हम अपना दस हजार बोले थे.
राजेश : लड़की को पैसा मत दीजिए.
भाजपा नेता: उसको हम देखेंगे, आपको सेफ करना मेरा काम है.
राजेश : 3 तारीख तक किसी से मांगकर देंगे. उसी समय वेतन मिलेगा.
भाजपा नेता : मेरे ऊपर सब चढ़ जाएगा तो हम कुछ नहीं कर पाएंगे. संघ इतना टाइट रहता है.
राजेश : लड़की केस कर देगी तो…
भाजपा नेता : पार्टी के लेटरपैड पर लिख कर देंगे, उसका वैल्यू है, लड़की पलट नहीं सकती, उसपर फर्जरी का केस हो जाएगा.
राजेश : 20 हजार कम कर दीजिए.
भाजपा नेता: कल लड़का और लड़की को आमने-सामने बैठा देंगे. हम भी रहेंगे. थोड़ा चढ़े रहेंगे. लड़की दो-चार तमाचे मारेगी, उतना बर्दाश्त करना होगा. यह बात तीन से चार में नहीं होनी चाहिए.