चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का लंबी बीमारी के बाद आख़िरकार आज रात चेन्नै के अपोलो अस्पताल में 11:30 बजे निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अपोलो अस्पताल ने एक प्रेसनोट जारी कर की है। जयललिता 73 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी। एक दिन पहले उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था और उसके बाद उनकी हालात बेहद नाजुक हो गई थी। दो दिनों से लगातार अपोलो अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस बीच तमिलनाडु की सडकों पर भारी संख्या में पुलिस बालों को तैनात किया गया था। जयललिता ने अपनी कैरियर की शरुआत फिल्मों के साथ किया, उन्होंने लगभग 400 फिल्मों में काम किया। वह कर्नाटक की दूसरी महिला और सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री बनी। वहीँ AIDMK ने तमिलनाडु के अगले सीएम के रूप में पनीरसेवम के नाम की घोषणा की है।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने दी जे. जयललिता को श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने भी उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।