नई दिल्ली: जब वो मैदान पर होते थे तो अपनी बल्लेबाजी से दर्शको का मनोरंजन करते थे अब यह जगह ट्वीटर ने ले ली है। चोट और खराब बैटिंग फॉर्म के कारण इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे ओपनर शिखर धवन को
वीरेंद्र सहवाग ने कामयाबी का फंडा बताया है. टीम इंडिया के धुआंधार बल्लेबाज रहे सहवाग ने शिखर धवन के जन्मदिन (5 दिसंबर) पर उन्हें बधाई देते हुए यह सलाह दी है और ट्वीटर पर लिखा कि
‘हैप्पी बर्थडे शिखर धवन. आप जब भी बल्लेबाजी करें तो उस दौरान दो घंटे कम से कम ड्रेसिंग रूम में भूमि पूजन करें और पिच पर नागिन डांस करें.’
दिल्ली टीम के अपने पूर्व वरिष्ठ सहयोगी की सलाह को शिखर धवन ने हंसते हुए जवाब दिया है. उन्होंने जवाबी संदेश लिखा, 'हाहाहाहा..थेंक्स वीरू भाई.'