दिल्ली : MCD चुनावों को लेकर दिल्ली बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. लेकिन पार्टी में नई जान फूंकने के लिए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने वादा किया था कि बीजेपी ने आम-सहमति से निगम चुनावों में नये चेहरे उतारने का फैसला किया है. साथ ही भाई-भतीजावाद और मौजूदा पार्षदों व पार्टी नेताओं के परिजनों को टिकट नहीं देने का फैसला किया है. उसकी पोल आज बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद खुल गई.
बीजेपी ने कहा था कि इस बार निगम चुनाव में किसी बड़े नेता के रिश्तेदारों और जिलाअध्यक्ष को टिकट नहीं मिलेगा वहीं जब दूसरी सूची आई तो वो तमाम दावे हकीकत रे परे निकले. ऐसे कई बड़े नेता अपने रिश्तेदार या खुद को टिकट दिलाने में कामयाब रहे हैं. भाजपा के पदाधिकारियों को टिकट दिया गया है. इस लिस्ट में बीजेपी ने जीते पार्षदों पर कम विधायकी चुनाव में हारे लोगों पर दांव खेल ा है.
जानियें किन पदाधिकारियों को टिकट मिला...
सदर बाज़ार से जय प्रकाश (उपाध्यक्ष),
रोहिणी एफ़ से प्रीति अग्रवाल (प्रदेश सचिव)
पूनम पराशर झा ( महिला मोर्चा अध्यक्ष) को मबरकपूर डबास से टिकट मिला है. अनिल झा की पत्नी हैय झा पहले किराड़ी से विधायक रह चुके हैं.
राजकुमार बल्लान को ब्राह्मपुरी से टिकट मिली है मयूर विहार ज़िला प्रभारी और पूर्व ज़िला अध्यक्ष थे.
विपिन बिहारी पतपतगंज से टिकट मिला है ये पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष है.
नंदिनी शर्मा को मालवीय नगर से टिकट मिला है और ये पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है मालवीय नगर विधानसभा से.
विनय रावत को पीरगाढ़ी से टिकट मिला है. ये बाहरी दिल्ली ज़िला भाजपा के अध्यक्ष रहे हैं.
विनोद कुमार बिनी के भाई राजीव चौधरी को दल्लूपुरा (पूर्वी दिल्ली नगर निगम) से टिकट मिला है.
शिखा राय को भी टिकट मिला जो विधायकी चुनाव हार चुकी हैं.
जय प्रकाश को टिकट दिया है जो विधायकी चुनाव हार चुके हैं