shabd-logo

निस्वार्थ सच्चा प्रेम (A True love story)-5

13 अगस्त 2022

40 बार देखा गया 40
वेद यह सुन कर चौक जाता हैं और बड़ी उत्सुकता से उसे पकड़कर पूछता हैं काका क्या आप मुझे पहचानते हो।

सिक्योरिटी क्यों मजाक करते हो साहब? आपको कैसे भूल सकता हूं आपने ही तो उस लड़की की जान बचाई थी इसी स्वीमिंग पूल से।

वेद और उत्सुकता वश उठता हैं और उसके दोनों कंधो पर अपने हाथ रखते हुये काका मैं मजाक नहीं कर रहा हूं मैं सच पूछ रहा हूँ आप मेरे बारे में और क्या क्या जानते हैं कृपया बताये एक एक्सीडेन्ट में, मैं अपनी याददाश्त भूल चुका हूं मुझे कुछ नहीं पता अपने विषय में शायद आपसे मैं अपने विषय में कुछ जान सकूं ।

सिक्योरिटी साहब ज्यादा तो नहीं जानता पर इतना जरूर जानता हूं आप इस सोसायटी में रहते थे ब्लोक जी-१ में फ्लेट नम्बर ७०६ में और काव्या मेडम ई -५ मे ५०५ में थी एक बार जब वह डूब रहीं थी तब आपने उनकी जान बचाई थी उसके बाद आप दोनों रातो में एक दूजे के साथ दिनों इन पार्को में साथ बैठा करते थे काफी देर तक देर रात में आप यू हीं साथ सोसायटी में डोला करते थे। 

वेद - और क्या जानते हो बताओ 

सिक्योरिटी - एक दिन पता चला कि आप चले गये और दिनो काव्या मेमसाहब अकेली अकेली यहाँ वहाँ बैठती रहीं फिर जब बहुत समय बाद भी आपका कुछ पता नहीं चला तब उन्होने भी नीचे आना बन्द कर दिया ।

वेद - धन्यवाद काका इतना बताने के लिये यह कहकर पहले वह ब्लोक ई- की ओर जाता हैं और सिक्योरिटी द्वारा बताये फ्लेट की बैल बजाता हैं वहाँ पता चलता हैं कि छ माह पहले हीं वो लोग फ्लेट छोड गये थे और यहाँ से कहीं और चले गये थे वेद मायूस हो जाता हैं और जैसे कोई दूर से किसी मंजिल की तलाश में आये और मंजिल पर पहुच कर पता चले कि यह तो पता हीं गलत था वह टूट जाता हैं और एक बार फिर उसी थके हाल में ब्लोक ए के उस पते पर पहुचता हैं जो सिक्योरिटी ने उसका बताया था वहां भी निराशा हाथ लगती हैं पता चलता हैं यहाँ कुछ बैचलर रहते थे जो कि अब नहीं रहते हैं । 

अब उसकी सारी उम्मीदें टूट चुकी होती हैं वह एक वार फिर थक कर वहीं बैठ जाता हैं और कुछ देर बाद तेजी से उठकर क्लब हाउस की ओर जाता हैं वहाँ से दोनों फ्लेटो की सारी जानकारी मांगता हैं पर उसे वहाँ भी सफलता नहीं मिलती हैं किन्तु उसे एक क्लू मिल जाता हैं उनकी बहन जिसके साथ काव्या गयी थी का गाड़ी का नम्बर उस नम्बर के आधार पर वह उनका पता निकाल लेता है और गुजरात पहुच जाता हैं उस पते पर जाकर वह अपना नाम बताता हैं और उनसे काव्या के विषय में पूछता हैं उसके मूंह से दोनों नाम सुनकर काव्या की बहन उस पर भड़क पडती हैं और उसे भला बुरा कहती हैं वह उनकी हर कड़वी से कड़वी बात सुनता हैं और हाथ जोड़कर एक हीं बात कहता हैं आप एकबार मेरी बात सुन लो उसके बाद आप जो कहेंगी मैं वहीं करूंगा । पहले तो वह उसकी कुछ सुनने को तैयार हीं नहीं होती हैं और उसे चले जाने को कहती हैं पर वेद उनसे बराबर निवेदन करता हैं और अपनी आप बीती बताना सुरू करदेता हैं उनके लाख मना करने पर भी जब उन्हें उसके साथ हुआ ग्यात होता हैं तो उनका गुस्सा थोड़ा शांत होता हैं वह वेद को अंदर आने को कहती हैं पानी पिलाती हैं और कहती हैं तुम्हारे साथ जो भी हुआ उसका हमें दुख हैं । पर तुम्हारे कारण हम जानते हैं काव्या ने किस प्रकार रो रो कर अपने दिन बिताये हैं इतने समय बाद वह खुद को सभाल पाई हैं अब हम नहीं चाहते कि वह कमजोर पड़े तुम अब उसे भूल जाओ वैसे भी अगर  भाईयो को तुम्हारे और उसके विषय में पता चल गया तो वह उसको वैसे भी मार डालेंगे अगर तुम उससे सच्चा प्रेम करते थे या हो तो आज के बाद यहाँ मत आना तुम्हें उसके प्यार का बास्ता।

वेद उनसे हाथ जोड़कर बस एक बार मिलने की कहता हैं पर वह साफ कह देती हैं कि अगर एक बार वह मिली तो पुनः कमजोर पड़ जायेगी अतः यह सम्भव नहीं वह यहाँ से चला जाये और काव्या को भूल जाये। वेद के काफी निवेदन के बाद भी जब वह  उसकी एक भी नहीं सुनती हैं तो वेद कहता हैं "प्रेम का मतलब हीं यह हैं कि मैं अपने से ज्यादा मूल्यवान किसी दूसरे को मान रहा हूं। उसका मतलब हीं यह हैं कि मेरा सुख गौण हैं अब, किसी दूसरे का सुख ज्यादा महत्वपूर्ण हैं और जरूरत पड़े तो मैं अपने को पूरा मिटाने को राजी हूं, ताकि दूसरा बच सके।" अगर आप चाहती हैं कि मेरे काव्या से मिलने पर वह कमजोर पड़ जायेगी और न मिलने पर खुस रहेगी तो मैं उसकी नजरों में उसका गुनेहगार बना रहना हीं ज्यादा उचित समझता हूं और काव्या के विषय में जो पता चला वह मेरे लिये काफी हैं मैं अब इसके बाद न कभी काव्या से मिलूंगा न हीं खुद के बारे में हीं अब जानने की कोशिष करूगा। पर एक बादा आपको भी करना होगा काव्या को एक तो मेरा सच किन्हीं भी परिस्थितियों मे आप नहीं बतायेंगी और दूसरा उसको आप कभी भी दुखी नहीं होने देंगी। यह कह कर वह सजल आंखों से व भारी मन से चल देता हैं अपनी बात कहते कहते उसका गला रुध जाता हैं काव्या की बहन उसे रोकना चाहती हैं पर वह उस समय अपना मन पक्का कर लेती हैं और नहीं रोकती।

काव्या रात को काम से घर आती हैं बहन का काफ़ी मन होता हैं कि वह उसे आज घटी घटना बता दे पर वह जानती थी कि अगर बता दिया तो परिणाम क्या होगा इस लिये वह मन की बात मन में हीं दबा जाती हैं । किन्तु आज वह काव्या से बातें करना चाहती हैं उसके लिये वह सोचती हैं कहां से बात सुरू करे कुछ समय बाद सोच समझ कर वह उसका हाल पूछती हैं, ओफिस कैसा चल रहा हैं कोई परेशानी तो नहीं बहुत से वो प्रश्न जिनके पूछने का न कोई कारण हीं था न हीं ओचित्त फिर भी पूछती हैं क्योंकि वह उसके दिल का हाल जानना चाहती हैं ।

काव्या हर सबाल का एक हीं जबाब देकर बात का वहीं अंत कर देती हैं। "सब ठीक चल रहा हैं" बहन एक एक शब्द के जबाब को सुन कर सन्तुष्ट नहीं होती हैं वह उसे अपने पास बुलाती हैं और प्यार से समझाती हैं क्या बात हैं काव्या आज कल बिलकुल खामोश रहने लगी हो कुछ बोलती हीं नहीं एसा कब तक चलेगा  यह खामोशी स्वास्थ्य के लिये व मन के लिये भी ठीक नहीं हैं बात समझने की कोशिष करो।

काव्या कहती हैं आप चाहती थी मैं यहाँ आ जाऊ मैं आ गयी आप चाहती थी मैं काम करू मैं कर रहीं हूं आप चाहती थी मैं वेद को भूल जाऊ मैं उसे भुला रहीं हूं अब आप और क्या चाहती हैं मैं वह भी करूंगी पर मुझसे अब हमदर्दी मत दिखाओ अब मुझसे किसी की हमदर्दी वर्दास्त नहीं होती और यह कह कर वह रो पड़ती हैं । गीता उसे सभालने की कोशिश करती हैं पर वह वहाँ से उठ कर अपने रूम में भाग जाती हैं और अपने बिस्तर पर निढाल हो कर गिर जाती हैं खुदको कोसने लगती हैं भगवान से अपने लिये मौत की भीक मांगने लगती हैं कि भगवान मुझे मौत भी नहीं दे रहा हर दिन सैकडों मौतें होती हैं पर मैं जीना नहीं चाहती और वह हैं कि मुझे मौत भी नहीं दे रहा ।

गीता एक बार फिर अन्दर आती हैं और उसका सर उठा कर अपनी गोद में रख लेती हैं उसके आँसूओं को पोछती हैं वह उठकर गीता के सीने से लिपट जाती हैं और फबक फबक कर रोने लगती हैं आज उसकी आंखों से आँसू इस प्रकार वह रहें थे जैसे तेज वारिस में नदियों में बाड़ आ जती हैं। गीता भी उसे नहीं रोकती और उसका मन हल्का होने देती हैं क्योंकि अब वह उसके सच्चे प्यार को जान चुकी थी वह यह भी जान चुकी थी कि वेद धोके बाज नहीं था उसकी अपनी मजबूरी थी अब उसका व्यवहार सानान्य हो गया था उसके मन में काव्या के प्रति हमदर्दी पनपने लगी थी ।
*************************

वेद वहां से चला तो जाता हैं और अब उसकी तलाश भी खत्म हो जाती हैं वह समझ नहीं पाता कि वह क्या करे और कहां जाये। वह सोच विचारो में तेज गती से आगे बडने लगता हैं इस समय वेद उस कटी पतंग के समान था जिसे यह नहीं पता था कि वह कहां जाकर गिरेगी समुद्र के उस पंक्षी की तरह था जिसे दूर दूर तक बैठने के लिये न कोई वृक्ष हीं नजर आ रहा था और न ही कोई छोर नजर आ रहा था उसकी आंखों के सामने अथाह सागर था और साथ हीं एक डर कि अब इस अथाह सागर में डूबने के शिवा कोई और रास्ता हीं नहीं हैं इसी सोच विचार में चलते चलते वह एक गाड़ी के आगे आग जाता हैं वह तो भाग्य से गाड़ी चलाने बाला समय पर ब्रेक लगा देता हैं बरना उसका मरना तय था जैसे हीं गाड़ी मालिक गुस्से में बाहर आता हैं वह वेद को देख कर हैरान रह जाता हैं वेद तुम ।

वेद तुम किन ख्तालो में थे यहाँ कैसे इतने दिनों तक कहां थे न कोई खैर न खवर वह एक साथ उससे बहुत से प्रश्न कर डालता हैं वेद निशब्द उसकी बातों को सुनता हैं और ऐसे खड़ा रहता हैं जैसे मानो कोई हाड़ मास का इंसान न होकर कोई स्टेचू खड़ा हो ।

वह पुनः पूछता हैं वेद कहा हो क्या हुआ कुछ बोलते क्यों नहीं ?

वेद सिर्फ एक बात बोलता है क्या आप मुझे जानते है?

वह कहता हैं तू कैसी बात कर रहा हैं यार मैं तेरा दोस्त तेरा भाई  आनन्द  तू मुझे नहीं पहचान रहा तुझे हूआ क्या हैं चल पहले गाड़ी में बैठ फिर बाद में बातें करते हैं ।

वेद पर न करने का कोई बहाना नहीं होता हैं वह उसके एक कहने पर हीं उसके साथ गाड़ी में बैठ जाता है।

गाड़ी चलने लगती हैं वह वेद से फिर पूछता हैं क्या हाल बना रखा हैं अब तक कहां था और इस समय कहां से आ रहा हैं चल बता यार ।

वेद अपने साथ घटी घटना उसे एक एक कर बताता हैं और साथ हीं वहां होने का व इस हाल में होने का कारण भी बताता हैं ।

यह सुन कर आनन्द को बहुत दुख होता हैं वह कहता हैं चल मेरे साथ मेरे घर चल जितना हो सकेगा मैं तुझे तेरे बारे में बताऊगा तू चिंता मत कर जिस पर वेद कहता हैं नहीं अब मैं खुदके बारे में जानना हीं नहीं चाहता जो हूं जैसे हूं यहीं से अपने जीवन की एक नई सुरुआत करना चाहता हूं इसमें तुम अगर मेरी कुछ मदद कर सकते हो तो तुम्हारा एहसान बन्द रहूंगा पर इस शहर में नहीं इससे बाहर क्योंकि  मैं जिसे नहीं जानता वह तो मुझे जानती हैं और मैं नहीं चाहता कि मैं उसके सामने आऊं और वह भी मुझे इसी तरह पहचाने और मेरा सच जाने वह मुझे धोके बाज समझती हैं यह अच्छा हैं कम से कम अपनी जिंदगी में आगे तो बड़ेगी अगर उसे मेरा सच पता चल गया तो वह वहीं अटक जायेगी और मैं झूटा पड़ जाऊंगा ।

आनन्द कहता हैं चल यह सब बाद में देखेगे अभी घर चलते हैं दोनों घर पहुच जाते हैं आनन्द वेद को अपनी पत्नी से मिलाता हैं और कहता हैं हम दोनों फ्रॆश होकर आते हैं तब तक हमारे लिये खाना लगवा दो आज से वेद अपने हीं साथ रहेगा।

यह सुनकर वेद चौक पड़ता हैं नहीं नहीं यह क्या मैं यहां से कल हीं चला जाऊंगा आप बिलकुल इसकी बातें मत सुनना।

आनन्द ठीक हैं बाबा आज तो हो न तो फिर कल की बात कल करेंगे अभी से उस पर क्यों झगड़े ।

आनन्द की पत्नी दोनों को खाना लगाने की तैयारियां करने लगती हैं दोनो फ्रेश हो आते हैं खाना होता हैं वेद का मन नहीं था पर उन्होंने इतने प्रेम से बनाया था वह उनके आगे विवश था मना नहीं कर सका ।

आनन्द उसे एक रूम दिखा देता हैं और कहता हैं जब तक चाहों बातें करते हैं उसके बाद जब चाहों आराम करने के लिये रूम में चले जाना । वेद पर बातें करने को कुछ था हीं नहीं क्योंकि  वह अपने विषय में अब कुछ जानना हीं नहीं चाहता था हाल यह था कि कल तक वह खुद की पहचान जानना चाहता था पर बताने बाला नहीं था आज कोई हैं जो उसका उससे परिचय करा सकता था पर अब वह जानना नहीं चाहता था ।

अतः वेद के पास बात करने के लिये भी कुछ अन्ही था तब आनन्द भी उसकी परेशानी समझ गया था जैसा कि उसने बताया था अतः वह उनकी कॉलेज की बातें जो सिर्फ उनसे जुड़ी थी उसे बताने लगता हैं।

क्रमशः




10
रचनाएँ
निस्वार्थ सच्चा प्रेम
0.0
प्रेम पर आधारित कहानी हैं। जिसमें प्रेम हैं करुणा हैं विश्वास हैं सब कुछ है एक बार जब आप पढेंगे तो निरन्तर पढेंगे
1

हर घर तिरंगा हो

6 अगस्त 2022
1
1
0

घर घर में तिरंगा हो, हर घर में तिरंगा हो।निर्मल हो माँ यमुना, पावन माँ गंगा हो।।ना भूका सोए कोई, ना कोई तन नंगा हो।हर सिर पर छत हो, आँकड़ा यह सो प्रतिशत हो।।घर घर में तिरंगा हो, मन सबका चंगा हो।

2

निस्वार्थ सच्चा प्रेम (A true Love Story) -1

6 अगस्त 2022
3
1
1

वेद और काव्या दोनों हीं एक सामान्य परिवार से थे जहाँ वेद थोडा चंचल था वहीं काव्या शान्त थी दोनों एक हीं सोसायटी मे रहते थे दोनो एक दूजे को आते जाते देखते किन्तु बात करने की हिम्मत नहीं जुट

3

निस्वार्थ सच्चा प्रेम ( A true love story)-2

8 अगस्त 2022
0
0
0

इधर काव्या भेज तो देती हैं पर खुद को नहीं समझा पाती और हर बख्त उदास खोई खोई रहती हैं उधर हाल उसका भी वही था न काव्या का पढ़ाई में मन लगता हैं न वेद का काम में एक दिन वेद अपनी बाइक से जा रहा होता हैं औ

4

तोड़ के इन जंजीरों को

8 अगस्त 2022
0
0
0

तोड़ के इन जंजीरों को मैं, पंछी बन उड़ जाऊ।मां भारती का तिरंगा, नील गगन में फिर लहराऊं।।हम भारत माता की बेटी है, हममें साहस है अपार।एक बार जब हम ठाने तो, कर जाये हर मुस्किल पार।।कृष्ण प्रेम में मीरा ज

5

निस्वार्थ सच्चा प्रेम -3

10 अगस्त 2022
1
0
0

काव्या उनके साथ गुजरात चली जाती हैं पर उसके तन व मन पर तो जैसे वहार आने से पहले हीं पतझड़ आ गया हो वह वहां भी कई दिन घर में हीं बिता देती हैं और हाल पहले से भी बुरा होने लगता हैं । ****************"**

6

निस्वार्थ सच्चा प्रेम (A true love story)-4

12 अगस्त 2022
0
0
0

वह रोती हैं और मन हीं मन खुद को कोसती हैं वह वहाँ के सारे बंधन तोड़ कर भाग जाना चाहती हैं पर वह असहाय एक कटे पेड़ की भाति गिर पड़ती हैं उसका खुद पर भी बस नहीं चलता औरो की तो वह सोचे भी क्यो? *********

7

निस्वार्थ सच्चा प्रेम (A True love story)-5

13 अगस्त 2022
0
0
0

वेद यह सुन कर चौक जाता हैं और बड़ी उत्सुकता से उसे पकड़कर पूछता हैं काका क्या आप मुझे पहचानते हो।सिक्योरिटी क्यों मजाक करते हो साहब? आपको कैसे भूल सकता हूं आपने ही तो उस लड़की की जान बचाई थी इसी स्वीम

8

निस्वार्थ सच्चा प्रेम ( A true Love Story ) - 6

9 सितम्बर 2022
0
0
0

वह मात्र और मात्र उन बातों को बताता हैं जिनमें उन्होंने बचपन में मस्ती की थी किस प्रकार स्कूल में बंक मारके खेला करते थे और आपस में लड़ा करते थे उसकी बाते सुनकर एक लम्बे समय बाद वेद के चैह

9

निस्वार्थ सच्चा प्रेम ( A true Love Story ) - 6

9 सितम्बर 2022
0
0
0

वह मात्र और मात्र उन बातों को बताता हैं जिनमें उन्होंने बचपन में मस्ती की थी किस प्रकार स्कूल में बंक मारके खेला करते थे और आपस में लड़ा करते थे उसकी बाते सुनकर एक लम्बे समय बाद वेद के चैह

10

निस्वार्थ सच्चा प्रेम ( A True Love Story) - 7

9 सितम्बर 2022
0
0
0

दिव्या भी वेद की हां में हां मिलाते हुये कहती हैं हां पापा आप हैं तो सब कुछ हैं आप ठीक हो जाये पहले फिर हम इस विषय पर बात कर लेंगे। दिव्या के पिता कहते हैं बेटा जानता हूँ तुम दोनों समझदार हो पर एक बात

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए