नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद आये नए 2000 के नोटों पर हस्ताक्षर भले ही आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हैं लेकिन ये नोट उसी वक़्त छपने शुरु हो गए थे जब आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन थे। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की माने तो 2000 के नए नोट उसी उसी वक़्त छप रहे थे जब आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन थे। इसका मतलब ये है कि इनको छापने की अनुमति रघुराम राजन ने दी थी।
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की दो नोट छापने वाली प्रेस का कहना है कि नोट छापने का पहला चरण पिछले साल 22 अगस्त को ही शुरू हो गया था। दूसरी ओर, उर्जित पटेल ने चार सितंबर, 2016 को गवर्नर का पद संभाला था। लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि जब नए आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के पद सँभालने से दो हफ्ते पहले नोट छप रहे थे तो इन पर आरबीआई के पुराने गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर क्यों नही हैं।
ये सवाल ई मेल के जरिये आरबीआई और वित्त मंत्री को भेजे गए लेकिन अभी तक इसका कोई जवाब नही दिया गया। गौरतलब है कि बीते दिसंबर में आर्थिक मामलों की संसदीय समिति को आरबीआई ने बताया था कि 2000 रुपये के नोट छापने की अनुमति सात जून, 2016 को मिल गई थी. इसके बाद प्रेसों को नए नोट छापने की प्रक्रिया शुरु करने के लिए कहा गया था।