नई दिल्ली : पाकिस्तान के बिज़नेसमैन जावेद खनानी ने रवीवार सुबह एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली. जावेद खनानी पाकिस्तान के उन नामी गिरामी चेहरों में से एक था , जो हवाला कांड के जरिए भारत में जाली नोटों की हेरा-फेरी करता था. जावेद खनानी की लाश उन्हीं की निर्माणाधीन बिल्डिंग साईमा टॉवर्स के पास मिली, ये बिल्डिंग कराची की मुहम्मद अली सोसाइटी में है और इसी की 8वीं मंज़िल उसने जान दी. लोगों का कहना है कि वो यहां काम देखने के लिए काफ़ी बार आया-जाया करता था. इस सुसाइड ने एक बहुत बड़ी मिस्ट्री को जन्म दे दिया है. पाकिस्तान की सबसे बड़ी जांच एजेंसी ISI इसे भारत सरकार के लिए नोटबंदी के फ़ैसले से जोड़ कर देख रही हैं.
जावेद खनानी को पाकिस्तान से 140 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा को ट्रांसफर करने के मामले में भी सलाखो के पीछे भेजा गया था.वही दूसरी ओर जावेद के भाई अल्ताफ़ खनानी को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में अमेरिकी कोर्ट में 20 साल की सज़ा सुनाई जा चुकी है. जावेद और उसके पार्टनर को 2008 में बड़े ही नाटकीय तरीके से FIA ने पकड़ा था. जब उनके ही किसी पार्टनर ने कंप्लेंट कर FIA को हवाला की मदद से इलीगल मनी ट्रांसफर की जानकारी दी थी.