नई दिल्ली: नोटबंदी पर गुरूवार को रिजर्व बैंक ने लोगों को भरोसा दिलाया है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि किसी को भी परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। बैंकों के पास पर्याप्त करंसी मौजूद है। और नोटों की पर्याप्त सप्लाई की जा रही है। बता दें 8 नवंबर को मोदी सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला किया था जिसके बाद देशभर के बैंकों और एटीएम के बाहर पैसा निकालने और बदलने के लिए लंबी लाइनों में खड़े हैं। हालांकि सरकार ने लोगों को राहत देते हुए किसानों और जिनके परिवारों में शादी है उनके लिए कैश विदड्रॉल की लिमिट को बढ़ा दिया है।
RBI ने लोगों दिलाया भरोसा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने प्रेस कांफ्रेंस करके साफ किया कि बैंकों के पास करंसी की कोई समस्या नहीं है। बयान में कहा गया है कि 'किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, नोटों की छपाई और सप्लाई को बढ़ा दिया गया है। अपैक्स बैंक ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि वे करंसी को लेकर चिंतित नहीं हों और उसे घर में नहीं रखें।'
कम हो रही हैं लोगों की लाइने
देश के महानगरों में बैंक और एटीएम के बाहर पुराने नोटों को बदलने की लाइनें छोटी होती जा रही हैं। बता दें बुधवार से पैसे निकालने के बाद उंगली पर स्याही लगाने का काम शुरू कर दिया गया था जिसके कारण पुराने नोटों को बदल चुके लोग अब फिर से लाइनों में नहीं लग पा रहे हैं।