रांचीः अब अपराधी किस्म के लोग सीबीआई अफसर बनकर काली करतूतों को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हैं। झारखंड के पाकुड़ जिले में पुलिस ने प्रकाश कुमार सिंह और एक अन्य व्यक्ति को फर्जी सीबीआई अफसर बनने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई अफसर बताकर जबरन युवक को उठाया
दरअसल दोनों आरोपी पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के हरिणडांगा बाजार का रहने वाले हैं। नगर थाना प्रभारी शिव शंकर तिवारी के मुताबिक बग्तीपाड़ा मोहल्ले के मो. समीम रेजा को रेलवे स्टेशन से प्रकाश कुमार सिंह एवं एक अन्य ने पकड़ा और अपने को सीबीआई अधिकारी बताकर उसका अपहरण कर लिया।बोले कि 30 हजार रुपये देने पर ही छोड़ेगे। सीबीआई अधिकारी बताने वाले दोनों युवको ने मो समीम रेजा को रथमेला मैदान, सिद्धो कान्हू पार्क अपने साथ घुमाते रहे और इसी दौरान पुलिस इसकी गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों फर्जी सीबीआई अफसरों को धर दबोचा।