नई दिल्ली : इनकम टैक्स विभाग एक ऐसी संदेहात्मक खरीदारी की जांच कर रहा है जिसमे दिल्ली के गोल्ड कारोबारी पर आरोप है कि उसने 8 नवम्बर को नोटबंदी की रात 8 बजे से 12 बजे के बीच 100 करोड़ का सोना बेचा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इनकम टैक्स विभाग ने पाया कि 'कुंदन केयर प्रोडक्ट लिमिटेड' ने 8 नवम्बर की रात को अपने कूचामहाजनी आउटलेट से 20 से 25 किलो सोना बेचा।
कूचामहाजनी इलाके के आउटलेट से बेचे गए इस सोने की कीमत 75 करोड़ है। सूत्रों की माने तो कूचामहाजनी के आउटलेट से उस रात हर खरीदार को 2 लाख से नीचे का सोना बेचा गया जो जिसमे पेनकार्ड की जरूरत नही पड़ती है। नियमों के अनुसार 2 लाख से नीचे की खरीदारी पर पैन कार्ड की जरूरत नई होती है।
इनकम टैक्स विभाग ने अब इसकी जांच अन्य एजेंसियों ईडी और सीबीडीटी को भेजी है। केसीपीएल के मालिक दीपक गुप्ता ने कहा कि हमने ऐसी कोई इलीगल सेल नही की। हम ईमानदार और सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाली कंपनी है।
सूत्रों की माने तो 8 नवम्बर के कुछ दिन बाद केसीपीएल कंपनी ने दिल्ली के तीन बैंक अकाउंट में 90 करोड़ रुपए पुरानी करेंसी में जमा की। जिनमे एक एक्सिस बैंक का अकाउंट भी शामिल है। गौरतलब है कि एक्सिस बैंक की दिल्ली की चांदनी चौक ब्रांच पर फर्जी अकाउंट खोलकर पैसे जमा करने का आरोप है।