नई दिल्ली : अगर बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो उसे आप आज ही खत्म कर लें. क्योंकि बैंक कल से तीन दिनों तक बंद रहने वाले है. इसके बाद बैंक सीधे मंगलवार को बैंक खुलेंगे.
शनिवार से बैंक बंद
आपको बता दें कि 10 दिसंबर को इस महीने का दूसरा शनिवार है. इसके अगले दिन रविवार है तो वहीं सोमवार को ईद-ए-मिलाद का त्यौहार है. इस तरह बैंक 10, 11 और 12 दिसंबर को बैंक बंद रहेगा. हालांकि सभी बैंकों में सोमवार के अवकाश की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई, लेकिन अवकाश रहने की संभावना है.
बैंकों ने किया राहत का दावा
इसका सीधा असर बैंकों के एटीएम पर पड़ेगा. शुक्रवार के बाद सीधे मंगलवार को ही लेनदेन हो सकेगा. हालांकि बैंकों ने लोगों को होने वाली परेशानियों से राहत दिलाने का दावा किया है.