जमशेदपुर : एटीएम और बैंक में लोगों की लंबी कतार से कॅालेज की फीस जमा नहीं कर पायी बिंदु ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बीएड की छात्रा बिंदु सिंह ने दुपट्टा से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि कॅालेज फीस जमा करने के लिए बैंक स पैसा नहीं निकलने पर उसने ऐसा किया . बिंदु जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र की रहने वाली थी.
3 दिन से बैंक के चक्कर लगा रही थी बिंदु
बिंदु के भाई ने बताया कि उसकी बहन सालबनी के बीएड कॅालेज में पढ़ती थी. उसने 40 हजार रुपये देकर 2 महीन पहले कॅालेज में दाखिला लिया था. फीस की अगली किस्त नौ दिसंबर को 30 हजार रुपये जमा करनी थी. जिसको लेकर वह पिछले पैसा निकालने के लिए तीन-चार दिन से ग्रामीण बैंक के चक्कर काट रही थी बैंक में कैश नहीं होने के वजह से पैसे मिल नहीं रहा था. मंगलवार को बैंक से उसे तीन हजार रुपये मिले थे , लेकिन उसे 30 हजार की जरुरत थी. जिसकी वज़ह से वह परेशान थी. बुधवार को भी वह पैसा निकालने के लिए अपने दोस्त के साथ बैंक गयी थी, लेकिन पैसा नहीं मिला बिंदु के घर आने के बाद परिवार के लोग खेत चले गये. परिवार के लोगों के जाने के बाद उसने घर के कमरे में फांसी लगा ली. केत से लौटने पर जब बिंदु ने कमरा का दरवाजा नहीं खोला, तो लोगों को शक हुआ. इसके बाद कमरा का दरवाजा तोड़ा गाया. तो बिंदु फंदे पर लटकी मिली.
एक बार भी बहन ने नहीं बतायी परेशानी
भाई वंदावन ने बताया कि बिंदु ने एक बार भी पैसे के लिए घर में नहीं बताया. अगर फिस जमा करने की बात बताती , तो उसे परिवार के लोगों से मांगकर रुपये दिए जाते . बाद में उसे थोड़ा थोड़ा कर चुका दिया जाता. इससे पूर्व भी कॅालेज की फीस 40 हजार रुपये हम लोगों ने ही दी ती. इस बार बिंदु शुरु से ही पढ़ने में बहुत तेज ती. परिवार के लोग उसे शिक्षक बनाना चाहते थे. जिस वजह से वह बीएड में नामांकन करवायी थी.