नई दिल्ली : देश में 500 और 1000 के पुराने नोट बंद किया जाने के मात्र तीन के बाद से ही 2000 के नकली नोटों की तस्करी भारत में होने लगी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान से 2000 के नकली नोट बांग्लादेश के रास्ते भारत आ रहे हैं।
यह खुलासा तब हुआ जब राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) और बीएसएफ ने ऐसे कई लोगों को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से 26 साल के अजीजुर रहमान से 2000 के ऐसे 40 नकली नोट बरामद किये।
जांच के बाद पता चला है कि ये नोट पाकिस्तान से प्रिंट करवाये गए थे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ये नोट पाकिस्तान से ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई की मदद से भारत पहुंचाए जा रहे हैं।
सूत्रों से पता चला है कि इन तस्करों को इस काम के बदले 400 से 600 रूपये तक दिए जाते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2000 के नोटों की हूबहू नक़ल की जा रही है। इन नोटों में 17 में से 11 मानकों की कॉपी करने में इन लोगों नेसफलता प्राप्त कर ली गई है।