नई दिल्ली : इटावा की सीट पर लोकदल से चुनाव लड़ रहे आशीष राजपूत ख़ुद को मुलायम-शिवपाल का सेवक बताते हुए वोट माँग रहे हैं. मुलायम-शिवपाल की फ़ोटो वाले लोकदल के बैनर-पोस्टर से पूरे इलाक़े को पाट दिया है. जब मुलायम इटावा में प्रचार करने पहुँचे तो उन्होंने मंच पर लोकदल प्रत्याशी को बुलाकर सबको चौंका दिया. सपा के मुक़ाबले अपनी हवा टाइट करने में आशीष कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे.
भीतरघात से सपाई वोटर कन्फ़्यूज
समाजवादी पार्टी से ताल्लुक़ रखने वाले मतदाता कन्फ़्यूज हैं कि क़िसे वोट दें. वजह कि इस सीट से अखिलेश की ओर से उतारे गए सपा प्रत्याशी भी मुलायम-शिवपाल और अखिलेश की तस्वीर के साथ वोट माँगते फिर रहे हैं. ख़ुद शिवपाल कहते हैं कि आशीष ने मुझसे और मुलायम दोनों से आशीर्वाद लिया है. लिहाज़ा उन्हें लोकदल के प्रचार में अपनी फ़ोटो के इस्तेमाल पर कोई एतराज़ नहीं है.
अखिलेश विरोधियों का मंच है लोकदल
मुलायम और शिवपाल के क़रीबी रहे सुनील सिंह लोकदल पार्टी खड़ी किए. यह वही सुनील हैं जो बीते दिनों मुलायम को अखिलेश की ओर से नज़रबंद करने की शिकायत गृहमंत्रालय से किए थे. अखिलेश ने मुलायम और शिवपाल के जिन क़रीबी सपा नेताओं के टिकट पर कैंची चलाई सबको बतौर बाग़ी प्रत्याशी लोकदल चुनाव लड़ा रहा.
सुनील का कहना है कि वे मुलायम और शिवपाल के आशीर्वाद से ही इटावा सहित अन्य सीटों पर चुनाव लड़ रहे. उन्हीं को टिकट दिया गया है जो समाजवादी विचारधारा से नाता रखते हैं. जिन्हें हाल में अखिलेश एंड कंपनी की पार्टी पर हुकूमत का शिकार होना पड़ा है.