
भोपाल : राज्यसभा सांसद व कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश सरकार की 'नमामि देवि नर्मदे' यात्रा पर सवाल खड़े किये है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर नर्मदा नदी में हो रहे अवैध रेत खनन का मुद्दा उठाया है.
उन्होंने लिखा 'यात्रा एक बहाना है इस यात्रा के जरिए शिवराज सिंह अवैध खनन करने वालों की हिम्मत बंधवा रहे हैं. मुख्यमंत्री और पूरा प्रशासन नर्मदा यात्रा में व्यस्त है. लेकिन उन्हें रेत के अवैध खनन की जानकारी नहीं है. क्या ये संभव है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि नर्मदा मैया की यात्रा तो बहाना है. मकसद तो रेत का अवैध खनन करने वालों की हिम्मत बंधवाना है. चिंता मत करो. मै हूं ना. खूब खाओ और खिलाओ.
दिग्विजय सिंह का ट्वीट ऐसे समय आया है. जब नमामि देवि नर्मदे यात्रा चरम पर है. इस यात्रा में मोहन भागवत और कई दिग्गज शामिल होने वाले हैं.
नर्मदा में अवैध उत्खनन को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और आगामी 22 फरवरी को कांग्रेस बड़े पैमाने पर विधानसभा का घेराव करने जा रही है.